Home मनोरंजन Soha Ali Khan: ‘गोलियां बोलेगी’ के बाद पटौदी खानदान को घर वापसी...

Soha Ali Khan: ‘गोलियां बोलेगी’ के बाद पटौदी खानदान को घर वापसी की मिली थी धमकी, सैफ-करीना की शादी में भी लगा था लव जिहाद का ग्रहण

Soha Ali Khan: सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी के समय भी लोगों द्वारा धमकी दी जा रही थी। इस बात का खुलासा सोहा अली खान ने हाल ही में इंटरव्यू में किया और अजीबोगरीब हेडलाइंस को लेकर बात करती हुई दिखी। आइए जानते हैं।

Soha Ali Khan
Photo Credit- Google Soha Ali Khan

Soha Ali Khan: सोहा अली खान वह नाम जो लाइमलाइट से ज्यादातर दूर ही रहती है। उन्हें हाल ही में छोरी 2 में प्राइम वीडियो पर देखा गया था लेकिन इस सबके बीच वह पटौदी खानदान को लेकर खुलासा करती हुई नजर आई। शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की शादी के समय जो आग झूलती थी उसकी लहर सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी के साथ-साथ सोहा अली खान और कुणाल खेमू के रिश्ते पर भी देखने को मिला। इस बारे में सालों बाद एक्ट्रेस खुलासा करती हुई नजर आई और बताया कि कैसे उस समय उनके परिवार को धमकियां दी जा रही थी।

Soha Ali Khan ने क्यों कहा उन्हें परवाह

नयनदीप रक्षित के यूट्यूब पर सोहा अली खान कुणाल खेमू के साथ हुई शादी को लेकर विवाद के बारे में बात करती दिखी। उन्होंने कहा कि लोग बातें बना रहे थे लव जिहाद और घर वापसी जैसे नारे लगा रहे थे लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रही थी क्योंकि मुझे लगता है कि जब तक मेरा परिवार साथ है कोई कुछ नहीं कर सकता। यह सबसे ज्यादा प्रभावित करती है वह है आपका परिवार। वे साथ दे रहे है वह मायने रखता लोग बोलते रहेंगे। लोग अपना पक्ष रखें इसमें मुझे कोई परेशानी नहीं है क्योंकि यह इंटर कास्ट मैरिज जैसी चीजों को लोग बढ़ा चढ़ाकर कहते हैं उसकी परवाह नहीं है।

करीना कपूर सैफ अली खान की शादी पर क्या बोली सैफ अली खान

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि 2012 में जब करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी हुई थी उसे समय भी लव जिहाद और घर वापसी जैसी अजीब हैडलाइंस बनाई जा रही थी। सोहा अली खान ने कहा कि आपको भी पता है यह कहते हैं कि तुमने हमारा एक लिया, अब हम तुम्हारा एक लेंगे। इतना ही नहीं सोहा अली खान ने 60 के दशक को ज्यादा आजाद बताया। करीना कपूर सैफ अली खान के साथ अपनी शादी की तुलना अपने माता-पिता की शादी से की और कहा कि उस समय ज्यादा लोग आजाद सोच रखते थे।

क्या शर्मिला टैगोर की शादी पर भी उठा था विवाद

हालांकि सबसे हटके अगर बात करें शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की तो उनकी शादी को लेकर भी काफी धमकियां मिली थी। इस बात का खुलासा खुद शर्मिला टैगोर ने ट्विंकल खन्ना के साथ इंटरव्यू में बताया था। ‘गोलियां चलेगी’ जैसी धमकी दी जा रही थी। हालांकि इससे यह पता है कि लगातार पटौदी खानदान को इस तरह की इंटर कास्ट मैरिज को लेकर निशाने पर लिया जाता है लेकिन उन्हें इस बात की जरा भी परवाह नहीं है कि लोग क्या बोल रहे हैं।

Exit mobile version