Home मनोरंजन ‘कोई रात में नहीं रुकता…’ चाकू हमले पर बात बनाने वाले लोगों...

‘कोई रात में नहीं रुकता…’ चाकू हमले पर बात बनाने वाले लोगों को Saif Ali Khan ने दिया जवाब, जानिए कैसे कर दी एक्टर ने बोलती बंद

Saif Ali Khan: चाकू हमले को लेकर सैफ अली खान ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो अब चर्चा में है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जिसकी वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गए सैफ अली खान।

0
Saif Ali Khan
Photo Credit- Google Saif Ali Khan

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ 16 जनवरी को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई जहां बीच रात उनके घर में हमलावर घुसकर चाकू से अटैक करने की हिम्मत जुटाई। वहीं इसके बाद एक्टर को लेकर तमाम तरह की खबरें सोशल मीडिया पर आने लगी। लीलावती हॉस्पिटल में Saif Ali Khan को ऑटो में ले जाया गया तो इसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे कि आखिर करोड़ों के मालिक के घर क्या कोई ड्राइवर नहीं था। उन्हें ऑटो से जाने की क्या जरूरत पड़ गई। इस सब को लेकर अब हाल ही में सैफ अली खान बात करते हुए नजर आए। तमाम सवालों के जवाब देकर हर किसी की बोलती बंद कर दी।

Saif Ali Khan ने बात बनाने वालों का किया मुंह बंद

दिल्ली टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए सैफ अली खान से जब यह पूछा गया कि हमले की रात उन्होंने लीलावती अस्पताल जाने के लिए ऑटो रिक्शा क्यों लिया। उनका ड्राइवर उस समय घर में क्यों नहीं मौजूद था। इसे लेकर सीधे तौर पर Saif Ali Khan ने कुछ ऐसा कहा जिसे जानकर आप हैरान डर जाएंगे। उन्होंने कहा, “कोई भी यहां पूरी रात नहीं रुकता। हर किसी के पास जाने के लिए घर है हमारे घर में कुछ लोग रहते हैं लेकिन ड्राइवर नहीं।”

Saif Ali Khan ने ऑटो से जाने को लेकर दी सफाई

सैफ अली खान ने आगे कहा कि “अगर हमें कहीं रात को बाहर जाना होता है या फिर कुछ जरूरी काम होता है तभी हम उन्हें रुकने के लिए कहते हैं। अगर मुझे चाबियां मिल जाती तो मैं गाड़ी स्वयं चला लेता। सौभाग्य से मुझे चाबियां नहीं मिला। मुझे शायद अपनी पीठ को ज्यादा नहीं हिलाना चाहिए था। मैं गाड़ी चलाता मैं पूरी तरह से सचेत था। ड्राइवर को पहुंचने में शायद ज्यादा समय लगता इसीलिए हमने ऑटो लिया।”

चाकू वारदात को लेकर Saif Ali Khan ने खुद जो कहा है वह निश्चित तौर पर हर किसी के लिए जवाब है जो इस तरह बातें बना रहे हैं।

Exit mobile version