Home मनोरंजन Ibrahim Ali Khan के पटौदी सरनेम हटाने के बाद क्या Sharmila Tagore...

Ibrahim Ali Khan के पटौदी सरनेम हटाने के बाद क्या Sharmila Tagore संग हुए 36 के आंकड़े! सरेआम Nadaaniyan की कर दी फजीहत

Sharmila Tagore: शर्मिला टैगोर ने अपनी पोते इब्राहिम अली खान की एक्टिंग को लेकर कहा कुछ ऐसा जो है चर्चा में। नादानियां फिल्म को लेकर सरेआम कहीं यह बात। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

Sharmila Tagore
Photo Credit- Google Sharmila Tagore

Sharmila Tagore: कुछ समय पहले करीना कपूर की फिल्म क्रू को लेकर टिप्पणी करने वाली शर्मिला टैगोर एक बार फिर बेबाक हुई। इस बार उनके निशाने पर आए पोते इब्राहिम अली खान और उनकी फिल्म नादानियां जिस पर लीजेंडरी एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। गौर करने वाली बात यह है कि अभी हाल ही में Ibrahim Ali Khan काफी चर्चा में रहे थे जब उन्होंने अचानक इंस्टाग्राम से पटौदी सरनेम हटा लिया था। ऐसे में अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि क्या इब्राहिम और उनकी दादी Sharmila Tagore के बीच दूरियां आ गई है। ठहर जाइए क्योंकि पूरी डिटेल्स जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे।

इब्राहिम अली खान को लेकर शर्मिला टैगोर की क्या है राय

आनंद बाजार पत्रिका डॉट कॉम के साथ इंटरव्यू में नादानियां फिल्म को लेकर Sharmila Tagore ने कुछ ऐसा कहा जिसे जानकर निश्चित तौर पर आप शॉक्ड रह जाएंगे। एक्ट्रेस कहती है कि नादानियां फिल्म उन्हें अच्छी नहीं लगी लेकिन Ibrahim Ali Khan फिल्म में काफी हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने फिल्म में काफी मेहनत भी की है लेकिन अगर ईमानदारी से बात करें तो फिल्म ही अच्छी नहीं है। नादानियां अच्छी होनी चाहिए थी क्योंकि इब्राहिम अली खान ने अपनी एक्टिंग को जबरदस्त रखने में कोई कमी नहीं रहने दी। इस दौरान इशारों इशारों में शर्मिला टैगोर ने नादानियां फिल्म की तो बुराई करती दिखी लेकिन इब्राहिम की एक्टिंग की तारीफ की है।

क्या Ibrahim Ali Khan ने Sharmila Tagore के इस सरनेम से किया किनारा

गौरतलब है कि बीते दिन इब्राहिम अली खान काफी चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पटौदी सरनेम को हटा लिया था। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स काफी ट्रोल करते हुए भी दिखे थे। लोग यहां तक कह गए थे कि Ibrahim Ali Khan को जायदाद से बेदखल कर दिया गया है। हालांकि यह सब तो सिर्फ हेटर्स की बातें हैं लेकिन अब नादानियां को लेकर शर्मिला टैगोर ने जो कहा वह चर्चा में है। बता दें कि फिल्म में खुशी कपूर के साथ इब्राहिम अली खान नजर आए थे और इसे दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली।

Exit mobile version