CM Bhagwant Mann: राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। सीएम भगवंत मान की अगुवाई में राज्य में कानून व्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिला है। इसके अलावा नशे के खिलाफ भी सीएम मान सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। लगातार ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसके अलावा भारी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी की जा रही है। इसी बीच पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकवादी संगठन से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी है।
बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकवादी संगठन पर पंजाब पुलिस का चला चाबुक
डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “गुरदासपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों – लवदीप सिंह उर्फ लव और टेक चंद उर्फ टिंकू – को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकवादी संगठन से जुड़े विदेशी कट्टरपंथी गैंगस्टर गुरदेव जस्सल और गुरलाल उर्फ गुल्लू से है।
प्रारंभिक जाँच से पता चलता है कि इन दोनों को विदेश में बैठे उनके विदेशी आकाओं ने पंजाब में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों की लक्षित हत्याओं को अंजाम देने का काम सौंपा है, जो राज्य में आतंक और अशांति फैलाने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है”।
पंजाब पुलिस ने 3 पिस्तौल किए बरामद
तीन .32 कैलिबर पिस्तौलें और ज़िंदा कारतूस। उनके नेटवर्क का पता लगाने और आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जाँच जारी है। Punjab Police Ind गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ को ध्वस्त करने और राज्य में स्थायी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने मिशन के प्रति दृढ़ है।






