CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। बता दें कि लगभग प्रतिदिन पंजाब पुलिस बड़ा मात्रा में ड्रग्स, हथियार बरामद कर रही है। इसी बीच मोगा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इसे लेकर एफआईआर भी दर्ज कर दी गई है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी है। पंजाब सरकार नशे के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में है।
CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि
डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “एक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में, मोगा पुलिस ने एक ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि आरोपी विदेशी तस्करों के सीधे संपर्क में थे, जो सीमा पार से मज़बूत सांठगांठ का संकेत देता है”।
CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी
डीजीपी पुलिस ने आगे कहा कि “मोगा के सदर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। नेटवर्क के आगे-पीछे के संबंधों सहित पूरी सांठगांठ का पर्दाफाश करने के लिए जाँच जारी है।
Punjab Police Ind ड्रग सिंडिकेट को खत्म करने और एक सुरक्षित, नशामुक्त पंजाब सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है”।