CM Bhagwant Mann: पंजाब सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को स्थापित करने के लिए संभव प्रयास कर रही है। इसकी असर भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि सीएम भगवंत मान सरकार ने पंजाब पुलिस को खुली छूट दी है, ताकि वह राज्य में कानून व्यवस्था को सुचरारू रूप से चला सके। मालूम हो कि पंजाब पुलिस, ड्रग्स तस्करी के साथ कई गिरोह का भंडाफोड़ कर रही है। इसी बीच एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पंजाब ने होशियारपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने एक्स हैंडल से शेयर की है।
भगवानपुरिया गिरोह पर पंजाब पुलिस का तगड़ा एक्शन
डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पंजाब ने होशियारपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों – सविंदर सिंह उर्फ बोधी और सुखमन उर्फ जशन – दोनों निवासी कलानौर, गुरदासपुर को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए। प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि ये दोनों अपने विदेशी हैंडलर अमृत दलम के निर्देश पर काम कर रहे थे और कलानौर के वडाला बांगर में एक मेडिकल स्टोर पर डॉ. हरि सिंह को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी की घटना में वांछित हैं।
CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब पुलिस को मिल रही है बड़ी कामयाबी
डीजीपी पंजाब पुलिस ने आगे जानकारी दी कि “बरामदगी- 2 ग्लॉक पिस्तौल, 1 ज़ेगाना पिस्तौल, 1 PX30 पिस्तौल और 1 मोटरसाइकिल। पुलिस थाना दसूया, होशियारपुर में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की जाँच जारी है। Punjab Police Ind पूरे पंजाब में सक्रिय गैंगस्टर नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है”। मालूम हो कि राज्य की पुलिस की तरफ से लगातार ड्रग्स तस्करों और बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी की जा रही है। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है।






