CM Bhagwant Mann: ‘जीवन में वसंत ऋतु में खिलने वाले फूलों..’ वसंत पंचमी पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को दी बधाई; जानें पूरी डिटेल

CM Bhagwant Mann: पूरे देश में बसंत पंचमी की धूम है। बिहार, यूपी, झारखंड समेत कई राज्यों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है।

CM Bhagwant Mann: आज पूरे देश में बसंत पंचमी की धूम है। बता दें कि बिहार, यूपी, झारखंड समेत कई राज्यों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। इसके बाद प्रसाद वितरित किया जाता है, और कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है, साथ ही वसंत ऋतु की भी बधाई दी है। मालूम हो कि बसंत पंचमी का त्योहार मां सरस्वती को समर्पित है. साथ ही उसे ऋतुराज वसंत के आगमन से भी जोड़ा जाता है। इस पावन दिन पर सभी विद्या, बुद्धि, कला और नवचेतना की पूजा करते हैं और आशीर्वाद लेते हैं।

CM Bhagwant Mann ने बसंत पंचमी के मौके पर राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “बसंत पंचमी के पर्व पर सभी को हार्दिक बधाई। माँ सरस्वती का आशीर्वाद आप सभी के जीवन में वसंत ऋतु में खिलने वाले फूलों की तरह समृद्धि और जीवंतता लाए”।

बता दें कि बसंत पंचमी का पर्व वसंत ऋतु के आगमन का भी प्रतीक है। साथ ही इस दौरान मौसम काफी सुहाना हो जाता है। पेड़ पर नए पत्ते लगते है, ठंडी-ठंडी हवाएं चलती है। गौरतलब है कि बसंत ऋतु को बेहद प्यारा मौसम माना जाता है।

मनीष सिसोदिया ने भी बसंत पंचमी पर दी शुभकामनाएं

मनीष सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “माँ सरस्वती का असली प्रसाद है ज्ञान। ज्ञान जो बच्चों को अंधविश्वास से नहीं, सवाल पूछने से जोड़ता है और जो नौकरी से पहले इंसान बनना सिखाता है।

बसंत पंचमी के पावन पर्व पर कामना है कि देश का हर बच्चा पढ़े, समझे और डर नहीं, तर्क के साथ आगे बढ़े”।

 

 

Exit mobile version