CM Bhagwant Mann: पूरे देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच पंजाब के CM Bhagwant Mann ने इस प्रमुख त्योहार की राज्य के लोगों को बधाई दी है। बता दें कि इस त्योहार में बहन अपनी भाई के कलाई पर राखी बांधती है, और भाई हमेशा उनकी रक्षा करने का वचन देते है। सीएम मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि राखी भाई-बहन के पवित्र बंधन का त्योहार है। हमारे समाज में इस धागे के बंधन को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।
CM Bhagwant Mann ने राज्यवासियों को दी रक्षाबंधन की दी बधाई
बता दें कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर CM Bhagwant Mann ने राज्यवासियों को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “राखी भाई-बहन के पवित्र बंधन का त्योहार है। हमारे समाज में इस धागे के बंधन को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।
प्रेम और समर्पण के प्रतीक राखी के त्योहार की आप सभी को हार्दिक बधाई। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी भाई-बहन सदैव सुरक्षित रहें और उनका आपसी प्रेम बना रहे”।
पंजाब के शिक्षा मंत्री ने भी लोगों को दी बधाई
बता दें कि पंजाब के शिक्षा मंत्री ने कहा कि “आज राखी के पावन अवसर पर, मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के गाँव भानम की अपनी छोटी बहन सिम्मी से मिली और उससे राखी बंधवाई। सिम्मी दसवीं कक्षा की छात्रा है और अपनी मधुर, सुरीली आवाज़ में भक्ति गीत गाती है। सिम्मी का परिवार आर्थिक तंगी से गुज़र रहा है और गाँव में किराए के मकान में रहने को मजबूर है। आज, मैंने अपनी ईमानदारी की कमाई से इस परिवार की मदद के लिए 50000 रूपये का योगदान दिया।
मैं गुरु साहिब के चरणों में प्रार्थना करती हूँ कि यह बेटी लगन से पढ़ाई करे, कड़ी मेहनत करे, अपने परिवार का नाम रोशन करे और अपने सपने पूरे करे। मैं आज जो कुछ भी हूँ, अपनी बहनों के आशीर्वाद से हूँ। गुरु साहिब मेरी सभी बहनों को हमेशा खुश, स्वस्थ और शांति व समृद्धि से भरा जीवन प्रदान करें।