Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्य‘International Youth Day’ के मौके पर CM Mann ने दिया बधाई सन्देश,...

‘International Youth Day’ के मौके पर CM Mann ने दिया बधाई सन्देश, बोले-’पंजाब के युवाओं को मिल रहा है रोजगार’

Date:

Related stories

CM Mann: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day 2023) को समूचा विश्व सेलिब्रेट कर रहा है। ऐसे में आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुनिया भर के सभी युवाओं की अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बधाई सन्देश दिया। यह जानकारी सीएम मान ने ट्वीट के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि पंजाब के युवाओं को सही रास्ता दिखाने और हर संभव मदद के लिए पंजाब सरकार तत्पर होकर कार्य कर रही है। 

सीएम मान ने ट्वीट के माध्यम से युवाओं को दी बधाई 

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day 2023) हर वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है। ऐसे में आज पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बधाई सन्देश देते हुए ट्वीट में लिखा,”मैं सड़कों पर नहीं चलता, अगर मैं चलूंगा तो सड़कें बन जाएंगी।” इस सच्चाई का गवाह बनने के लिए युगों-युगों से कारवां आएंगे।

युवा हर देश की सबसे बड़ी ताकत है…युवाओं का जोश और मेहनत ही देश का भविष्य तय करती है…पंजाब में हमारी सरकार युवाओं को सही रास्ता दिखाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है…साथ ही नौकरियां भी दे रही हैं उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं.

आज मैं सभी युवाओं को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day 2023) की बधाई देता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपके सभी सपने साकार हो, आपकी मेहनत निष्फल हो और आपका स्वास्थ्य एवं प्रगति होती रहे।”

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की शुरुआत कब हुई?

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 17 दिसंबर 1999 से मनाया जा रहा है। इसे मनाने के पीछे का तर्क यह है, कि युवाओं को हर क्षेत्र जैसे की सामाजिक,आर्थिक और प्रमुख मुद्दों में उनकी भागीदारी से अवगत कराने से है। देखा जाए तो एक देश का युवा उस देश की रीढ़ की हड्डी होता है। उसके विकास में ही देश का विकास छुपा होता है।    

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories