Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यGas Leak in Ludhiana: पंजाब की मान सरकार ने मृतकों के लिए...

Gas Leak in Ludhiana: पंजाब की मान सरकार ने मृतकों के लिए किया मुआवजे का ऐलान, घायलों को भी मिलेंगे इतने रुपए

Date:

Related stories

Gas Leak in Ludhiana: पंजाब के लुधियाना में रविवार को जहरीली गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही चार लोग बीमार पड़ गए। गौर हो कि जिले के ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक का रिसाव हुआ। पुलिस की मानें तो बीमार लोगों का एक अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, घटना के बाद पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

मुआवजे का ऐलान

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि- ‘अब तक घटना में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 लोगों को भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान करूंगा। साथ ही घायलों के लिए भी उन्होंने 50 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि घटना की भी उचित जांच की जाएगी।’

सीएम मान ने ट्वीट कर जताया था शोक

इससे पहले सीएम भगवंत मान ने भी ट्वीट कर घटना को बेहद दर्दनाक बताया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि- ‘लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में फैक्ट्री से गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद है। पुलिस, सरकार और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। हर संभव मदद की जा रही है।’

गैस लीक होने के कारणों का खुलासा नहीं

वहीं, घटना के बाद पंजाब पुलिस ने कहा कि गैस का रिसाव हुआ है, लेकिन इसका क्या कारण था यह फिलहाल पता नहीं लगाया जा सका है। लुधियाना की उपायुक्त सुरभि मलिक ने बताया कि ऐसी आशंका है कि सीवर में कुछ रसायनों की मीथैन गैस से प्रतिक्रिया हुई होगी। इसके बाद ये घटना हुई है। बहरहाल, घटना की जांच की जा रही है। साथ ही यह पता लगाने का कोशिश कर रही है कि किस गैस का रिसाव हुआ और इसका स्त्रोत क्या था?

ये भी पढ़ें: Punjab Gas Leak: लुधियाना के ग्यासपुरा में जहरीली गैस लीक, 11 लोगों की मौत…4 घायल, CM Mann ने जताया दुख

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here