CM Bhagwant Mann: पंजाब सरकार की कुशल नीतियों का असर साफ तौर पर नजर आ रहा है। आलम ये है कि कृषि से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन समेत अन्य तमाम विभागों की तस्वीर बदली है। इसी कड़ी में उद्योग जगत में भी निवेश को रफ्तार देने का लक्ष्य रखा गया जिसको लेकर सीएम भगवंत मान ने कई प्रयास किए। तमाम नीतियां बनाई गईं जो राज्य में निवेश को बढ़ावा दे सकें। इसका असर अब नजर आ रहा है। उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पंजाब में निवेश को रफ्तार मिलने वाली है। बठिंडा रिफाइनरी जल्द ही पंजाब में 2600 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश करने जा रही है। इसका सीधा असर राज्य की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा और युवाओं के लिए अवसरों के द्वार खोलेगा।
सूबे में निवेश को रफ्तार देगी बठिंडा रिफाइनरी!
उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने पंजाब में निवेश को रफ्तार मिलने के संदर्भ में जानकारी दी है। संजीव अरोड़ा ने बताया है कि बठिंडा रिफाइनरी पंजाब में 2600 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश करने जा रही है। इसके अलावा रिफाइनरी के साथ समझौते के तहत काम कर रही एचपीसीएल पंजाब में पेट्रोल पंप स्थापित करने के इच्छुक लोगों को बिना किसी परेशानी के लाइसेंस जारी करने जा रही है। इससे निवेश को तगड़ी रफ्तार मिलने की संभावना है। इसका सीधा अनुकूल असर राज्य की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा और विकास के अन्य तमाम कार्य हो सकेंगे।
पंजाब CM Bhagwant Mann की नीतियों से युवाओं को होगा लाभ!
मुख्यमंत्री की कोशिश रही है कि पंजाब का उद्योग जगत तेजी से फले-फूले। इस दिशा में तमाम नई नीतियों को रफ्तार देते हुए उद्योग के अनुकूल माहौल बनाया गया। सीएम मान निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य लिए ही जापान और कोरिया के दौरे पर पहुंचे थे। इन तमाम प्रयासों का सार्थक असर अब नजर आ रहा है। सूबे में निवेश को रफ्तार मिल रही है। इससे युवाओं के लिए रोजगार के तमाम नए अवसरों का सृजन किया जा सकेगा। इससे इतर मान सरकार की नीतियां सूबे में विकास कार्य को बढ़ावा देंगी जो युवाओं के समक्ष अवसरों के नए द्वार खोलेगा।






