Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश अपराधियों की रीढ़ तोड़ रही मान सरकार! संयुक्त ऑपरेशन में Punjab Police...

अपराधियों की रीढ़ तोड़ रही मान सरकार! संयुक्त ऑपरेशन में Punjab Police ने ISI एजेंट पर गिराई गाज, जानें कार्रवाई से जुड़े सभी डिटेल

Punjab Police ने यूपी पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान शातिर व वांछित अपराधी लजार मसीह को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी के तार ISI और BKI जैसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़े हैं।

Punjab Police
Picture Credit: सोशल मीडिया (सांकेतिक तस्वीर)

Punjab Police: आतंकी मंसूबा रखकर पंजाब को नुकसान पहुंचाने की हिमाकत करने वालों की खऐर नहीं है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ऐसे अपराधियों की रीढ़ तोड़ने का काम कर रही है। इसी कड़ी में मान सरकार के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस ने एक खूंखार अपराधी को धर दबोचा है। यूपी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में Punjab Police ने कौशांबी से लजार मसीह को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर अपराधी अमृतसर का रहने वाला था। अपराधी के तार बब्बर खालसा गैंग और ISI से जुड़े थे। डीजीपी पंजाब की ओर से इस कार्रवाई के संबंध में डिटेल जानकारी दी गई है जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे।

Punjab Police की गिरफ्त में आया शातिर अपराधी

यूपी और पंजाब के जांबाज पुलिसकर्मियों ने एक शातिर और वांछित अपराधी लजार मसीह को कौशांबी से गिरफ्तार कर लिया है। Punjab Police की ओर से दी गई डिटेल जानकारी के मुताबिक अपराधी बब्बर खालसा इंटरनेशनल गैंग और आईएसआई का एक सक्रिय सदस्य था। अपराधी जर्मनी स्थित बीकेआई ऑपरेटिव स्वर्ण सिंह के अधीन काम कर रहा था और पाकिस्तान की आईएसआई के सीधे संपर्क में था। पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए लजार मसीह के पास से हथगोले और एक विदेशी निर्मित पिस्टल सहित हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस पूरे प्रकरण में अग्रिम जांच की जा रही है, ताकि सभी पहलुओं को सुलझाया जा सके।

कई आपराधिक मामलों में वांछित है पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

बता दें कि पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आया अपराधी लजार मसीह कई मामलों में वांछित है। पंजाब के विभिन्न हिस्सों में अपराधी के खिलाफ गंभीर धाराओं में कई प्रकरण दर्ज हैं। BKI और ISI जैसे शातिर गैंग से ताल्लुकात रखने वाले लजार मसीह से पूछताछ की जा रही है। Punjab Police की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी अनहोनी होने से बचाया गया है। इस मामले में तह में जाकर सभी को पकड़ने और खुलासे के लिए टीम लगातार प्रयासरत है।

Exit mobile version