Home ख़ास खबरें अपने ही बिछाए जाल में फंसा Pakistan! Golden Temple को बनाया था...

अपने ही बिछाए जाल में फंसा Pakistan! Golden Temple को बनाया था निशाना, भारत ने ऐसी स्ट्रैटेजी अपनाई कि लेने के देने पड़ गए

आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारत ने ना सिर्फ Golden Temple की सुरक्षा की है, बल्कि उन्हें ऐसा उलझाया है कि उस जकड़ से निकल पाना मुश्किल है। बॉर्डर पर तैनान भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान के कुकृत्यों का करारा जवाब दे रही है।

0
Golden Temple
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Golden Temple: नापाक मंसूबे के साथ जंग की मैदान में उतरा पाकिस्तान हर बार मुंह की खा रहा है। खबर है कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में अस्थिरता लाने के लिए गोल्डेन टेंपल को निशाने पर लिया था। हालांकि, मजे की बात ये रही है कि Pakistan अपने की बिछाए जाल में फंस गया और आतंकियों को सारे मिसाइल हवा में भी नष्ट कर दिए गए। भारत ने खास स्ट्रैटेजी अपनाई और ना सिर्फ आतंकियों को धराशायी किया बल्कि अपनी संस्कृति और विरासत की भी बखूबी रक्षा की। अमृतसर में स्थित Golden Temple को निशाना बनाना वाले पाकिस्तानी पूरी तरह से हैरान हैं। उनका चाल उन्हीं पर भारी पड़ता नजर आ रहा है और भारत सारे खतरे को मात देकर बेअसर कर रहा है।

भारत ने खास स्ट्रैटेजी अपनाकर कर ली Golden Temple की सुरक्षा

हर मोर्चे पर पाकिस्तान को मात दे रही भारतीय सेना ने अपनी साझी विरासत और संस्कृति की प्रतीक स्वर्ण मंदिर की भी रक्षा कर ली है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने बुधवार की रात अमृतसर में स्थित गोल्डेन टेंपल को निशाना साधा था। अमृतसर की ओर Pakistan की ओर से मिसाइल, रॉकेट दागे गए जिसकी चपेट में आने से बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हालांकि, बॉर्डर पर तत्परता से तैनात भारतीय सेना ने S 400 एयर डिफेंस सिस्टम और HARPY Drones की मदद से पाकिस्तानी मिसाइल को हवा में ही मार गिराया। इससे Golden Temple पर जरा भी आंच नहीं आई और मिसाइल हवा में ही ब्लास्ट होकर धराशायी हो गया। इस प्रकार भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए उसी के द्वारा बिछाए गए जाल में उन्हीं को फंसा दिया।

आतंक के पनाहगारों के मंसूबों पर लगातार पानी फेर रही भारतीय सेना

इनके मंसूबे स्पष्ट है कि भारत को अंदरखाने ही उलझाया जाएगी। इसकी बानगी पहलगाम में देखी जा चुकी है कि कैसे आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर पर्यटकों को मारा ताकि सांप्रदायिक माहौल बिगड़े। पाकिस्तानी भी सिखों के पवित्र धर्म स्थल Golden Temple को निशाना बनाकर कुछ ऐसा ही करने की हिमाकत कर रहे हैं। हालांकि, भारत की संप्रभुता में इतना बल है कि पड़ोसी मुल्क की तमाम मंसूबों पर पानी फिर जा रहा है और उन्हें लेने के देने पड़ रहे हैं। पाकिस्तान भारत को उलझाने की बजाय खुद ही कराची से लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद तक उलझा हुआ है और लगातार शिकस्त झेल रहा है।

Exit mobile version