Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार की नीतियों से निवेश को मिली रफ्तार! जानें ग्रीनफील्ड...

Bhagwant Mann सरकार की नीतियों से निवेश को मिली रफ्तार! जानें ग्रीनफील्ड यूनिट की स्थापना से युवाओं को कैसे मिलेगा लाभ?

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: भगवंत मान सरकार की नीतियां पंजाब के युवाओं के लिए बेहद कारगिर साबित हो रही हैं। इन्हीं नीतियों के सहारे राज्य में निवेश को लगातार रफ्तार मिल रही है। ताजा जानकारी के अनुसार वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड ने पंजाब (Punjab) में निवेश को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है।

कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सचित जैन (Sachit Jain) की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जल्द ही पंजाब में ग्रीनफील्ड यूनिट स्थापित किया जाएगा। इसकी जानकारी सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के हैंडल से भी दी गई है। पंजाब सरकार का दावा है कि इस निवेश की मदद से पंजाब के हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा सकेगा।

Bhagwant Mann सरकार की नीतियों से निवेश को मिली रफ्तार!

मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज चंडीगढ़ में वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सचित जैन के साथ एक बैठक की है। इस दौरान वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड की ओर से ग्रीनफील्ड यूनिट (Greenfield Unit) की स्थापना से जुड़े एक प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली है।

सीएम मान के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक पंजाब में 1750 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड यूनिट स्थापित किया जा रहा है। इसके तहत पंजाब में ग्रीन स्टील का उत्पादन किया जाएगा। पंजाब में निवेश को मिली इस रफ्तार से आर्थिक तरक्की भी होगी और सरकार को राजस्व के रुप में मोटा लाभ होगा।

पंजाब में ग्रीनफील्ड यूनिट की स्थापना से युवाओं को कैसे होगा लाभ?

पंजाब में 1750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ग्रीनफील्ड यूनिट राज्य के युवाओं के लिए बेहद कारगर साबित होगा। पंजाब सरकार का दावा है कि इस भारी-भरकम निवेश से 1500 से अधिक नौजवानों को प्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिलेगा। युवा रोजगार हासिल कर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे और पंजाब के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य कई सारे लोग भी ग्रीनफील्ड यूनिट स्थापना प्रोजेक्ट से अप्रत्यक्ष रुप से लाभवान्वित होंगे। आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी जिससे राज्य को राजस्व की प्राप्ति होगी और पंजाब के विकास से जुड़े कई सारे काम हो सकेंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories