Mukhyamantri Swasthya Yojana: पंजाब वासियों को आज मान सरकार की ओर से बहुप्रतिक्षित तोहफा मिल गया है। अंतत: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ हुआ है। मोहाली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कई दिग्गजों की मौजूदगी में पंजाब सरकार ने नागरिकों को ये सौगात दी है। पंजाब वासियों के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना गेमचेंजर साबित होगा। सरकार की इस पहल से अब पंजाब के 65 लाख परिवारों को 10 लाख तक का हेल्थ कवर उपलब्ध होगा। किसी भी विषम परिस्थिति में सेहत कार्ड की मदद से लिस्टेड अस्पताल में पहुंचकर नागरिकों अपना इलाज करा सकेंगे। मान सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि रुपए के अभाव में कोई भी सख्स इलाज से वंचित न हो सके।
चर्चित Mukhyamantri Swasthya Yojana का हुआ उद्घाटन!
#WATCH | Mohali | Aam Aadmi Party National Convener Arvind Kejriwal and Punjab CM Bhagwant Mann inaugurate Mukhya Mantri Sehat Yojna.
Under this scheme, 3 crore Punjabis from 65 lakh families in Punjab will receive health insurance coverage of up to Rs 10 lakh per year at over… pic.twitter.com/0FUFqDULM2
— ANI (@ANI) January 22, 2026
मोहाली की ऐतिहासिक धरा से आज पंजाब सरकार ने चर्चित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का उद्घाटन किया है। ये उद्घाटन आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान नागरिकों को हेल्थ कार्ड भी बांटे गए। सीएम मान और पार्टी चीफ केजरीवाल ने संयुक्त रूप से लोगों को हेल्थ कार्ड वितरित किया है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा है कि ये योजना पंजाब वासियों के लिए मील का पत्थर का साबित होगी और गरीब से लेकर समाज के अंतिम तबके तक के लोगों तक इलाज के समान अवसर मिल सकेंगे। मालूम हो कि पिछले कई महीनों से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के उद्घाटन का इंतजार था जिसको लेकर आज इसकी चर्चा बढ़ गई है।
65 लाख परिवारों के लिए गेमचेंजर साबित होगी योजना!
पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना राज्य के 65 लाख परिवारों के लिए गेमचेंजर साबित होगी। इस योजना के अंतर्गत 3 करोड़ पंजाबियों को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। आवश्यकता के अनुसार लोग पंजाब और चंडीगढ़ के 900 से अधिक सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती होकर प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज का लाभ ले सकते हैं। मान सरकार का उद्देश्य है कि रुपए के अभाव में कोई नागरिक चिकित्सकीय सुविधा से वंचित न रहे। इसी क्रम में चर्चित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का उद्घाटन हुआ है।





