Home ख़ास खबरें ड्रग सिंडिकेट को मान सरकार ने पहुंचाई करारी चोट! Punjab Police की...

ड्रग सिंडिकेट को मान सरकार ने पहुंचाई करारी चोट! Punjab Police की गिरफ्त में आए आधा दर्जन से ज्यादा तस्कर; कई kg हेरोइन बरामद

Punjab Police ने इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट को करारा चोट पहुंचाते हुए कुल 7 तस्करों को धर दबोचा है। पंजाब पुलिस की अमृतसर यूनिट द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन की बरामदगी भी हुई है। पुलिस का दावा है कि तस्करों के खिलाफ सख्ती बरकरार रेहगी, ताकि राज्य को जल्द से जल्द नशा मुक्त घोषित किया जा सके।

0
Punjab Police
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Punjab Police: तस्करों के खिलाफ सीएम भगवंत मान का आक्रामक रुख जारी है। इसी कड़ी में आज फिर एक बार पंजाब पुलिस ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एक और तस्कर गिरोह पर गाज गिराया है। डीजीपी पंजाब के एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक मान सरकार ने एक और अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट को करारा चोट पहुंचाने का काम किया है। दरअसल, Punjab Police की अमृतसर ग्रामीण यूनिट ने दो महत्वपूर्ण अभियानों को रफ्तार देते हुए 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अवैध तरीके से ड्रग तस्करी के कार्य में संलिप्त थे। पुलिस ने तस्करों के पास से 4.5 किलोग्राम की भारी मात्रा में मादक पदार्थ हेरोइन की बरामदी भी की है।

Punjab Police की गिरफ्त में आए आधा दर्जन से ज्यादा तस्कर

एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस बल के जवानों ने आधा दर्जन से ज्यादा तस्करों की गिरफ्तारी की है। डीजीपी पंजाब के एक्स हैंडल से इस कार्रवाई से जुड़े डिटेल जारी किए गए हैं। जारी डिटेल के मुताबिक पंजाब पुलिस की अमृतसर ग्रामीण यूनिट ने दो महत्वपूर्ण अभियानों को रफ्तार देते हुए 7 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस को 4.5 किलोग्राम हेरोइन की बरामदी भी हुई है। Punjab Police ने गिरफ्त में आए आरोपियों की एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से संबंध भी उजागर किए हैं। इसके अलावा तस्करों के संबंध सिंडिकेट के प्रमुख संचालक गुरदीप उर्फ ​​रानो से भी बताए जा रहे हैं। पंजाब पुलिस का दावा है कि नशा तस्करों के खिलाफ युद्ध गति से कार्रवाई को रफ्तार दी जा रही है, ताकि राज्य को जल्द से जल्द नशा मुक्त घोषित किया जा सके।

ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ बढ़ गई मान सरकार की सख्ती!

गौर करने वाली बात है कि ड्रग तस्करी करने वालों और सिंडिकेट के सदस्यों के खिलाफ मान सरकार की सख्ती और बढ़ गई है। पहले जिन तस्करों को हिरासत में लिया जाता था, अब उनके अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। Punjab Police की उपस्थिति में की जा रही बुलडोजर कार्रवाई का आशय स्पष्ट है कि तस्कर या तो तस्करी छोड़ें या फिर पंजाब छोड़ें। पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए छिड़े मिशन की राह में जो बाधा बनेगा, पंजाब पुलिस कायदा-कानून के साथ ऐसे लोगों से निपटेगी।

Exit mobile version