Punjab Police: राज्य के नशा मुक्त बनाने की दिशा में जुटी पंजाब पुलिस की एक खास मुहिम बेहद कारगर साबित हो रही है। पुलिस ने सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार एक ड्रग हेल्पलाइन व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर जारी किया है। इस नंबर को लोगों के बीच तेजी से प्रसारित किया जा रहा है, ताकि वे अपने क्षेत्रों के ड्रग हॉटस्पॉट की जानकारी Punjab Police तक पहुंचा सकें। इसके बाद पंजाब पुलिस ड्रग हॉटस्पॉट को चिन्हित कर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को रफ्तार देगी और पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाएगी।
खास मुहिम चलाकर ड्रग हॉटस्पॉट को चिन्हित कर रही Punjab Police!
डीजीपी गौरव यादव ने इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया है कि नशे के खिलाफ जारी लड़ाई को सकारात्मक और प्रभावी प्रतिक्रिया मिल रही है। पंजाब पुलिस ने इसी क्रम में ड्रग हेल्पलाइन व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर 97791-00200 साझा किया है। इस नंबर पर पंजाब के लोग अपने क्षेत्रों के ड्रग हॉटस्पॉट की रिपोर्ट Punjab Police तक पहुंचा सकते हैं। पंजाब पुलिस ने आश्वस्त किया है कि ड्रग हॉटस्पॉट की जानकारी देने वालों की पहचान पूर्णत: गोपनीय रहेगी और पुलिस मिली सूचना के आधार पर तस्करों पर नकेल कसेगी। प्रशासन की इस पहल से नशा मुक्त अभियान को और रफ्तार मिल सकेगी और सीएम मान समेत करोड़ों पंजाब वासियों का सपना साकार होगा।
अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क के गुर्गों पर चला पंजाब पुलिस का डंडा!
पंजाब पुलिस का डंडा आज अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गुर्गों पर चला है। पुलिस की तरनतारन काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फतेह सिंह और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर ड्रोन के माध्यम से हथियारों की खेप प्राप्त कर उसे विदेशी गैंगस्टर लखबीर लांडा और सत्ता नौशेरा से जुड़े गुर्गों को सप्लाई कर रहे थे। Punjab Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन तस्करों पर नकेल कस दी है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 पिस्टल भी बरामद किए हैं और अमृतसर के PS SSOC में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।