Kartik Aaryan: बॉलीवुड की दुनिया में कुछ जोड़ी ऐसी है जिसे देखने के बाद फैंस का दिल बाग बाग होता है। निश्चित तौर पर इसमें से फिलहाल एक है श्रीलीला और कार्तिक आर्यन जो एक तरफ अपकमिंग फिल्म तो दूसरी तरफ अपने लव अफेयर्स को लेकर लगातार चर्चा में हैं। डेटिंग के बारे में फिलहाल कोई पुष्टि तो नहीं की गई लेकिन इस सबके बीच Kartik Aaryan ने एक रोमांटिक फोटो शेयर कर लोगों का दिल जीत लिया है। कैप्शन पर लोगों की नजरे अटक गई है। आशिकी 3 को लेकर एक्साइटमेंट फैंस के सिर पर चढ़कर बोलने लगी है।
कार्तिक आर्यन का इंटेंस लुक और Sreeleela की खूबसूरती का नहीं है जवाब
बात करें श्रीलीला और Kartik Aaryan की तो दिवाली 2025 के मौके पर दोनों की फिल्म रिलीज होने वाली है। कहा जा रहा है कि यह आशिकी का ही सीक्वल होने वाला है। वहीं लेटेस्ट तस्वीर की बात करें तो कार्तिक आर्यन Sreeleela के सामने बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान हरी वादियों के बीच लंबे बाल और लंबी दाढ़ी में कार्तिक श्रीलीला को निहारते दिखे। उनके सामने चाय की प्याली रखी हुई है और कैप्शन में उन्होंने लिखा, “तू मेरी जिंदगी है।” इस फोटो के साथ यह कैप्शन लोगों का दिल जीत रहा है।
क्या Kartik Aaryan और Sreeleela की फिल्म से है यह फोटो
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की इस फोटो को देख फैंस उनकी केमिस्ट्री को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं। फोटो पर 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। अपकमिंग फिल्म को लेकर दोनों का रोमांस और उनकी कैमिस्ट्री देखने के लिए फैंस इंतजार करने लगे और आशिकी के लिए बेसब्री दिखाते नजर आए। जहां कुछ लोगों का कहना है कि या उनकी फिल्म की शूटिंग से सीन है।
क्या Sreeleela संग बढ़ रही Kartik Aaryan की नजदीकियां
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला न सिर्फ अपनी फिल्म बल्कि दोनों डेटिंग रयूमर्स को भी लगातार चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि फिलहाल बॉलीवुड की यह फ्रेश जोड़ी रियल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि यह सिर्फ एक अफवाह है या इसमें कुछ सच्चाई है इसे लेकर दोनों तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।