Home ख़ास खबरें सड़क सुरक्षा और जन जागरूकता के प्रति मान सरकार का प्रयास! शासन...

सड़क सुरक्षा और जन जागरूकता के प्रति मान सरकार का प्रयास! शासन व Punjab Police की खास मुहिम से दुरुस्त होगी यातायात व्यवस्था

Punjab Police ने सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार राहगिरी फाउंडेशन और द अर्बन लैब फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापनों के माध्यम से यातायात प्रबंधन को और दुरुस्त करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। दावा किया जा रहा है कि पंजाब पुलिस के इस कदम से यातायात व्यवस्था और दुरुस्त हो सकेगी।

Punjab Police
Picture Credit: Punjab Police 'X' Handle (सांकेतिक तस्वीर)

Punjab Police: यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में पंजाब पुलिस ने एक और बड़ा कारनामा किया है। सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार पुलिस की ओर से खास पहल की गई है, ताकि सड़कों पर व्यवस्था दुरुस्त नजर आए। Punjab Police ने इस कड़ी में राज्य की ही राहगीरी फाउंडेशन और द अर्बन लैब फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन कर सहमति व्यक्त की है। पंजाब पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इन दोनों फाउंडेशन और प्रशासनिक अमलों के बीच हुई साझेदारी सड़क सुरक्षा, प्रवर्तन और जन जागरूकता को बढ़ाएगी और व्यवस्था दुरुस्त नजर आएगी। प्रशासन की ओर से इस खास प्रयास के लिए एडीजीपी ट्रैफिक ए.एस. राय और उनकी टीम की सराहना की जा रही है।

Punjab Police की खास मुहिम से दुरुस्त होगी यातायात व्यवस्था

डीआईजी पंजाब के आधिकारिक एक्स हैंडल से पंजाब वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सांझा की गई है। दरअसल, पंजाब पुलिस ने राज्य में जन जागरुकता का प्रसार कर रही राहगीरी फाउंडेशन और द अर्बन लैब फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। Punjab Police इस प्रयास से यातायात प्रबंधन और सतत गतिशीलता के लिए डेटा-संचालित दृष्टिकोण अपना रही है। दावा किया जा रहा है कि ये प्रयास यातायात पुलिस के भीतर एक समर्पित अनुसंधान विंग बेहतर प्रवर्तन के लिए डेटा-संचालित समाधानों को लागू करने में मदद करेगा। पुलिस के इस कदम से पंजाब में प्रभावी सड़क सुरक्षा उपाय विकसित होंगे और सार्वजनिक सुरक्षा में सुधार होगा।

सड़क सुरक्षा और जन जागरूकता को मिलेगा बढ़ावा

पंजाब पुलिस के कदम और बढ़-चढ़कर किए जा रहे इन प्रयासों से सड़क सुरक्षा और जन जागरुकता को बढ़ावा मिलेगा। सीएम भगवंत मान का स्पष्ट संदेश है कि पुलिस महकमे के अधिकारी अपनी सक्रियता बढ़ाएं और जनता की समस्याओं का निस्तारण करें। राहगीरी फाउंडेशन व द अर्बन लैब फाउंडेशन के साथ Punjab Police की ये साझेदार भी उसी सक्रियता का हिस्सा है। प्रशासनिक महकमे की सतर्कता और एहतियात बरतने का लाभ जनता को ही मिलेगा और दुरुस्त व्यवस्था उनके रास्तों को आसान करेगी।

Exit mobile version