Republic Day 2025: भारत-पाकिस्तान के साथ सीमा सांझा करने वाले राज्य पंजाब में गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट जारी हो गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस रिपब्लिक डे 2025 की तैयारियों में जुट गई है। पुलिस की ओर से राज्य के कुछ इलाकों में तय समय के लिए नाकेबंदी भी की जा रही है। इसमें एम.बी.डी. मॉल, पठानकोट चौक समेत कुछ इलाके शामिल हैं। पंजाब सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि Republic Day 2025 पर किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में पुलिस अलर्ट हो गई है और राज्य के विभिन्न हिस्सों में चौकसी बढ़ी दी गई है।
Republic Day 2025 को लेकर अलर्ट हुई पंजाब पुलिस!
पंजाब पुलिस, गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। प्रशासन की ओर से इसी क्रम में राज्य के संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। डीजीपी गौरव यादव का सख्स निर्देश है कि हर संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की तलाश हो और वाहनों की जांच की जाए। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि, ताकि रिपब्लिक डे 2025 पर किसी भी तरह की अनियमितता न सामने आए। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक अमनदीप कौर ने स्पष्ट किया है कि IRS की टीमों ने एम.बी.डी. मॉल, क्यूरो मॉल, वडाला चौक और पठानकोट चौक पर स्पैशल नाके लगाए हैं। इसके अतिरिक्त राज्य के विभिन्न हिस्सों में नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि, कोई आपराधिक छवि वाला व्यक्ति किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।
रिपब्लिक डे 2025 को लेकर शासन स्तर से जारी हुए निर्देश
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पंजाब में शासन स्तर से निर्देश जारी किए जा चुके हैं। पंजाब सरकार की ओर से शेड्यूल जारी कर बताया गया है कि रिपब्लिक डे 2025 पर सीएम मान फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह का हिस्सा बनेंगे। वहीं राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की उपस्थिति लुधियाना में रहेगी। जबकि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री अमन अरोड़ा जालंधर जाएंगे। पंजाब शासन स्तर से स्पष्ट कर दिया गया है कि Republic Day 2025 पर किसी भी तरह की अप्रिय वारदात न हो इसका ख्याल रखा जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।