Project Hifazat: महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा भगवंत मान सरकार की प्रथम प्राथमिकता है। इस दिशा में पहले भी मिशन शक्ति और मिशन वात्सल्य जैसे मुहिम छेड़े जा चुके हैं। मान सरकार ने महिला सुरक्षा की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए प्रोजेक्ट हिफाजत को हरी झंडी दे दी है। पंजाब में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को और दुरुस्त करना है। पंजाब सरकार का दावा है कि Project Hifazat की मदद से किसी भी विष्म परिस्थिति में फंसी महिलाओं और बच्चों तक त्वरित मदद पहुंचाई जाएगी। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम से सामंजस्य स्थापित कर महिलाओं को और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाएगा।
Project Hifazat की मदद से महिला सुरक्षा को बढ़ावा देगी मान सरकार!
सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रोजेक्ट हिफाजत की मदद से महिला सुरक्षा को और बढ़ावा देगी। प्रोजेक्ट हिफाजत पहल के माध्यम से संकट की स्थिति में फंसी महिलाओं और बच्चों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार की ओर से कॉल को इमरजेंसी, नॉन-इमरजेंसी या सूचना के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा। इसके बाद इमरजेंसी मामलों को तुरंत इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम को ट्रांसफर किया जाएगा, ताकि फरियादी तक तत्काल मदद पहुंच सके। Project Hifazat पंजाब सरकार के अलग-अलग विभागों और एजेंसियों के बीच तालमेल को और दुरुस्त कर सभी समस्याओं को हल करने में मददगा साबित होगा। इस मुहिम की मदद से फरियादियों तक कानूनी परामर्श और मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
विषम परिस्थितियों में महिलाओं के लिए ढ़ाल बनेगा प्रोजेक्ट हिफाजत!
बता दें कि भगवंत मान सरकार का प्रोजेक्ट हिफाजत महिलाओं के लिए ढ़ाल बनेगा। यदि किसी महिला या बच्चे के साथ किसी तरह की हिंसा होती है, तो इस मुहिम के तहत कार्रवाई कर उसे सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करेगा, ताकि वे सुरक्षित माहौल में अपना जीवन यापन कर उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें। सामाजिक एवं महिला विकास विभाग द्वारा शुरू की गई Project Hifazat की मॉनिटरिंग स्वयं सीएम मान करेंगे। ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।