Punjab Assembly Session: गहमा-गहमी के बीत पंजाब एसेंबली सेशन की कार्यवाही को रफ्तार मिली है। पंजाब सरकार की ओर से मंत्री अमन अरोड़ा ने इस बीच सरकारी स्कूलों को सोलर एनर्जी से जगमग करने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। Punjab Assembly Session में विपक्ष की नारेबाजी के बीच मान सरकार ने सत्र को सुचारु रूप से संचालित करने की अपील की। मान सरकार की ओर से पंजाब विधानसभा में स्पष्ट किया गया है कि नाबार्ड से 1800 करोड़ रुपए का कर्ज मिलने के साथ ही राज्य में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। इससे कनेक्टिविटी को रफ्तार और राज्य की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
Punjab Assembly Session में मान सरकार का बड़ा ऐलान
सीएम भगवंत मान की कैबिनेट का अहम हिस्सा और राज्य में आप के प्रधान अमन अरोड़ा ने आज विधानसभा में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने हमनीत सिंह पठानमाजरा के एक सवाल का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि “हम सोलर एनर्जी से स्कूलों में बिजली उपलब्ध कराते हैं। 4200 स्कूलों में सरकार सोलर प्लांट लगा चुकी है और 2400 स्कूलों में सोलर प्लांट लगाने का काम चल रहा है। अगले दो वर्षों में ये सभी स्कूल सोलर एनर्जी से रोशन होंगे और भरपूर मात्रा में बिजली स्कूलों तक पहुंच जाएगी।” Punjab Assembly Session के दौरान ये भी स्पष्ट किया गया है कि नाबार्ड से कर्ज मिलते ही टूटी-फूटी सड़कों को रिपेयर कराकर दुरुस्त कराया जाएगा।
पंजाब एसेंबली सेशन में गूंजे कई अहम मुद्दे
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा में नकली दूध, बॉर्डर सुरक्षा, विद्युत आपूर्ति समेत कई मुद्दे गूंजे हैं। विधायक राणा गुरजीत सिंह ने पंजाब एसेंबली सेशन में नकली दूध का से जुड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने मांग की है नकली दूध बनाने व बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए कानून पारित किया जाना चाहिए। ऑक्सीजन प्लांटसे जुड़े सवालों पर मान सरकार ने बताया कि हम राज्यवासियों तक लीक्वड ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं, ताकि उन्हें कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। बता दें कि गहमा-गहमी के बीच Punjab Assembly Session की कार्यवाही 25 फरवरी को सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।