Bhagwant Mann सरकार की पहल! नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान को मिली रफ्तार, लुधियाना से अमृतसर तक फैलाई जागरूकता

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के नशा मुक्त बनाने की दिशा में कार्रवाई करते हुए अभियान को गति दे रही है। इस क्रम में लुधियाना से अमृतसर तक जागरूकता फैलाई जा रही है।

Bhagwant Mann: पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में कार्रवाई का दौर जारी है। भगवंत मान सरकार इसे प्राथमिकता देते हुए सूबे से नशीली दवाईयों का खात्मा करने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ अभियान के दूसरे चरण को रफ्तार दी जा रही है। नशीली दवाओं के खिलाफ युद्ध 2.0 के तहत अमृतसर से लेकर लुधियाना तक लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

भगवंत मान सरकार के इस खास पहल की खूब चर्चा हो रही है। जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय लोग इस मुहिम का हिस्सा बनकर नशीली दवाओं के खिलाफ जारी अभियान को गति दे रहे हैं। इसका प्रमुख लक्ष्य सूबे से नशीली दवाओं के नेटवर्क को खत्म करना है, ताकि पंजाब के युवाओं का भविष्य उज्जवल हो सके।

नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान को मिली रफ्तार!

राज्य में आज नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान को गति मिली है। इसके तहत आप विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने लुधियाना दक्षिण के वार्ड नंबर 31 के निवासियों के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए पदयात्रा निकाली है। उन्होंने नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता फैलाई और समाज को नशामुक्त बनाने के लिए मान सरकार के इस अभियान में संयुक्त भूमिका निभाने की अपील की है।

इससे इतर अमृतसर पूर्व की विधायक जीवन जोत कौर ने वार्ड संख्या 30 और 31 के निवासियों के साथ मिलकर छठी पदयात्रा निकाली और लोगों को नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे ‘गांवों के संरक्षक’ बनें और पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए ‘नशीली दवाओं के खिलाफ युद्ध 2.0’ अभियान में अधिक योगदान दें।

पंजाब सीएम Bhagwant Mann की पहल से नशा मुक्त बन रहा राज्य!

चंडीगढ़ से लेकर अमृतसर, लुधियाना, जालंधर समेत पंजाब के कई राज्यों में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की दौर जारी है। पंजाब पुलिस की अलग-अलग यूनिट लगातार छापेमारी कर ड्रग तस्करों पर नकेल कस रही है। ये पहल सूबे को नशा मुक्त बनाने की दिशा में की जा रही है। पंजाब सरकार का दावा है कि जल्द से जल्द पंजाब नशा मुक्त राज्य घोषित किया जा सकेगा। जब तक ऐसा नहीं होता है, तब कार्रवाई का दौर जारी रहेगा।

Exit mobile version