Home देश & राज्य पंजाब Punjab Budget Session 2023: सदन में भारी हंगामा, CM Mann और बाजवा...

Punjab Budget Session 2023: सदन में भारी हंगामा, CM Mann और बाजवा में जोरदार बहस के बाद कार्यवाही स्थगित

0

Punjab Budget Session 2023: गोइंदवाल सेंट्रल जेल में हुई एक गैंगवार में हुई दो कैदियों की मौत के मामले में आज पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन धन्यवाद प्रस्ताव पर सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के बीच गर्मागरम एक बहस के दौरान सदन में काफी हंगामा हो गया। बाजवा की तरफ से भ्रष्टाचार और गैंगवार में हुई मौतों के मुद्दे को उठाए जाने पर सत्तारुढ़ AAP के विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई और भारी हंगामे के बीच स्पीकर की वेल तक पहुंच गए। हंगामा शांत न होता देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 2:30 तक के लिए स्थगित कर दिया।

जानें किन मुद्दों पर हो गई तकरार

पंजाब विधानसभा के बजटसत्र के आज दूसरे दिन सीएम मान धन्यवाद प्रस्ताव पर च्रर्चा के लिए दोपहर बाद सदन में पहुंचे। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सरकार पर एक एककर सवाल उठाना शुरु किया। राज्य में करीब 1.74 लाख पशुओं में लंपी का शिकार होने और हजारों की संख्या में हुई मौतों के बारे में मंत्री लालजीत लिंह भुल्लर ने जबाव देते हुए कहा कि 15 फरवरी से पशुओं में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है और 100 फीसदी वैक्सीन का इंतजाम किया जा रहा है। 418 नए पशु चिकित्सकों की भर्तियां की गई हैं। इसके साथ साथ पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए केंद्र सरकार के साथ निरंतर संपर्क में है। बाजवा ने पंजाब की गोइंदवाल सेंट्रल जेल में हुई एक गैंगवार में हुई दो कैदियों की मौत का मामला उठाते हुए कहा कि आज सरकार को पंजाब की बिगड़ती कानून –व्यवस्था पर घेरा जाएगा। लीक वीडियो से पता चलता है कि जेल में गैंगस्टर सभी तरह की सुविधाओं का मजा ले रहे हैं। अधिकारी अपराधी,तस्करों तथा आतंकियों से साठगांठ कर रहे हैं। क्या इतने गंभीर मुद्दे पर सिर्फ सस्पेंड करना काफी है। इस बात को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच काफी देर तक हंगामा होने के कारण स्पीकर ने सदन को 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

ये भी पढ़े: Love Jihad के खिलाफ बरेलवी उलमा ने जारी किया फतवा, प्रेस वार्ता में कही ये बड़ी बात

कुछ मुद्दों पर मंत्रियों ने दिए जबाव

मोहाली के फेज-1 में खोखा मार्केट को हटाने को लेकर किए सवाल पर मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि चूंकि मामला हाईकोर्ट में है फिर भी पीड़ितों की समस्याओं को लेकर सरकार उनसे बात करने को तैयार है। स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित सवालों को पूछे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बताया कि मोगा में एक मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर एक जगह देखी जा रही है। इसके साथ-साथ 15 और मेडिकल कॉलेज बनाने की सरकार की योजना है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री अरोड़ा ने कहा कि 40 साल में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं बना। जबकि हमने सालभर में ही 4 कॉलेजों के निर्माण पर काम शुरु कर दिया है।

ये भी पढ़े: Rajasthan: पुलवामा शहीद की वीरांगनाओं के मसले पर गहलोत सरकार ने दिया ये जवाब, जानिए क्या कहा

Exit mobile version