CM Bhagwant Mann: दस दिवसीय विदेशी दौरे से लौटकर सीएम मान चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने आज राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने दौरे का हासिल का जिक्र किया है। सीएम भगवंत मान ने पत्रकारों को बताया कि कई कोरियन और जापानी फर्म पंजाब में निवेश करने के लिए इच्छुक हैं। जल्द ही विदेशी कंपनियां सूबे में अपने अधिकारियों को भेज इसे रफ्तार देंगी। सीएम भगवंत मान के बयानों से कयास लगने शुरू हो गए हैं। कहा जा रहा है कि पंजाब में अब निवेश की भरमार होगी। इससे जहां एक ओर रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा, तो वहीं दूसरी ओर पंजाब की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।
विदेश दौरे से लौटे CM Bhagwant Mann की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस
चंडीगढ़ में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम मान ने अपने दस दिवसीय विदेश दौरे से जुड़ी जानकारी साझा की है।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान बताया है कि की जापानी कंपनियां पंजाब में निवेश करने की इच्छा जता चुकी हैं। उद्योगपतियों ने सीएम मान से मुलाकात के दौरान अपना पक्ष रखा था। इससे इतर उत्तर कोरिया के कई प्रतिष्ठित फर्म में भविष्य में पंजाब की धरती पर निवेश करेंगे। इससे पूर्व इन्वेस्ट पंजाब के माध्यम से 1.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक का ग्राउंडेड निवेश पहले ही सुरक्षित किया जा चुका है। ऐसे में जो भविष्य में निवेश आने वाला है उससे अवसरों की भरमार होगी और पंजाब की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई मिलेगी।
युवाओं के लिए खुलेंगे अवसरों के नए द्वार!
पंजाब में होने वाले निवेश का सीधा असर युवाओं पर पड़ने वाला है। इससे युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खुलेंगे। सबसे पहले यदि कोई कंपनी निवेश के लिए आएगी तो उसे निर्माण कार्य पर जोर देना होगा। कुशल युवा यहां अपने लिए अवसर तलाश सकते हैं। इसके बाद किसी भी फर्म को शुरू करने की स्थिति में युवाओं की जरूरत होगी। योग्यता के अनुसार युवा अपने मनपसंद नौकरी की तलाश कर अपने लिए संभावनाओं के नए द्वार खोल सकते हैं। यही वजह है कि पंजाब में आने वाले निवेश की भरमार को युवाओं से जोड़कर देखा रहा है। इसके साथ ही निवेश पंजाब की अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार देगा जिससे विकास से जुड़े अन्य कार्य किए जा सकेंगे।
