Bhagwant Mann: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। इंटर्न डॉक्टरों और जूनियर व सीनियर रेजिडेंट्स की लगातार उठती मांगों को देखते हुए उन्हें बड़ी सौगात दी गई है। पंजाब सरकार ने इंटर्न डॉक्टरों के मान-भत्ते बढ़ाने का एलान किया है। इसके साथ ही भगवंत मान की सरकार ने जूनियर और सीनियर रेजिडेंट्स चिकित्सकों के वेतन में भी बढ़ोतरी उनकी मांगे पूरी कर दी है। पंजाब सरकार की ओर से किए गए इस ऐलान के बाद इंटर्न डॉक्टरों के साथ जूनियर व सीनियर रेजिडेंट्स के बीच हर्ष का माहौल है। सीएम Bhagwant Mann के संदेशों को चिकित्सकों तक पहुंचाते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भरोसा दिलाया है कि सूबे में स्वास्थ्य देखभाल ढांचे के लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी।
पंजाब में इंटर्न डॉक्टरों के साथ सीनियर रेजिडेंट्स को भी Bhagwant Mann सरकार का तोहफा
समय की मांग को देखते हुए पंजाब सरकार ने इंटर्न डॉक्टरों के भत्ते और जूनियर-सीनियर रेजिडेंट्स की सैलरी में बड़ा इजाफा किया है। भगवंत मान सरकार के नए ऐलान के तहत अब इंटर्न डॉक्टरों के लिए मान भत्ता 22000 रुपए मिलेगा। इससे पहले उन्हें 15000 रुपए मिलता था। इसके साथ ही जूनियर रेजिडेंट की सैलरी 76000 से बढ़ाकर 78000 रुपए व सीनियर रेजिडेंट की सैलरी 92000 से 94000 रुपए कर दी गई है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने Bhagwant Mann सरकार के इस फैसले से जनता को अवगत कराया है। मान सरकार का स्पष्ट संदेश है कि चिकित्सा ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए हम पूरी ऊर्जा के साथ कदम से कदम मिलाने को तैयार हैं। बशर्ते किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री के एक ऐलान से खिल उठे चेहरे
मालूम हो कि पंजाब में इंटर्न डॉक्टरों के साथ जूनियर व सीनियर रेजिडेंट्स लगातार अपने भत्ते और सैलरी में इजाफा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान सीएम Bhagwant Mann ने सभी पहलुओं पर विचार करते हुए प्रदर्शन करने वाले चिकित्सा कर्मियों की सारी मांग पूरी कर दी है और उनके भत्ते और सैलरी में इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार के इस ऐलान से लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं और वे अपने काम के लिए लौट गए हैं।