गुरूवार, दिसम्बर 18, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार ने संभाली कमान! शहीदी जोड़ मेला को लेकर अलर्ट...

Bhagwant Mann सरकार ने संभाली कमान! शहीदी जोड़ मेला को लेकर अलर्ट मोड पर शासन; श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इंतजाम के निर्देश

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: दिसंबर का माह सिख श्रद्धालुओं के लिए बेहद अहम है। इसी महीने में फतेहगढ़ साहिब जिले में स्थित गुरुद्वारा में भक्तों का सैलाब उमड़ता है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा पहुंचकर शहीदी जोड़ मेला का गवाह बनते हैं। इस पवित्र मेला को लेकर सूबे की भगवंत मान सरकार अलर्ट मोड पर है।

सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस महकमा सारी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में जुट गया है। शासन की ओर से निर्देश जारी कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तरह के इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मान सरकार की कोशिश है कि दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

शहीदी जोड़ मेला के लिए Bhagwant Mann सरकार ने संभाली कमान!

मान सरकार ने फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा में लगने वाले शहीदी जोड़ मेला के लिए कमान संभाल ली है। सीएम भगवंत मान ने खुद सरकार की तैयारियों से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से साझा की है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान के हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “सरकार ने श्री फतेहगढ़ साहिब में शहीदी जोर मेले के लिए श्रद्धालुओं के लिए विस्तृत व्यवस्था की है। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार श्रद्धालुओं की सेवा में हमेशा तत्पर है।” ये दर्शाता है कि कैसे पंजाब सरकार शहीदी जोड़ मेला के लिए पूरी तत्परता के साथ तैयारी में जुटी है।

मेला देखने फतेहगढ़ साहिब में जुटेंगे लाखों श्रद्धालु

लाखों की संख्या में श्रद्धालु शहीदी जोड़ मेला का हिस्सा बनने फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा पहुंचेंगे। इस दौरान सिख समुदाय के लोग 10वें सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के सबसे छोटे पुत्रों, साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की शहादत का स्मरण करेंगे। इन्हीं महापुरुषों के सम्मान में शहीदी जोड़ मेला मनाया जाता है। हर वर्ष दिसंबर माह में इस वार्षिक समागम को लेकर फतेहगढ़ साहिब में चहल-पहल नजर आती है। भारी तादाद में श्रद्धालु पंजाब समेत देश के अन्य तमाम हिस्सों से फतेहगढ़ पहुंचकर शहीदों को नमन करते हुए पवित्र मेला का हिस्सा बनते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories