Bhagwant Mann: नए साल पर पंजाब के सभी परिवारों को मान सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। जनवरी 2026 में भगवंत मान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लागू की जाएगी। इस खास योजना के तहत 65 लाख परिवारों को 10 लाख रुपए तक का हेल्थ कवर दिया जाएगा। भगवंत मान सरकार की ये योजना खास तौर पर राज्य के मिडिल क्लास के लिए वरदान साबित होगी जो आर्थिक दिक्कतों के कारण अपनों के इलाज हेतु जद्दोजहद करते हैं। ऐसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना बड़ी राहत देगी और उन्हें विषम परिस्थिति में 10 लाख रुपए तक का हेल्थ कवर मिलेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ खास पात्रता तय की गई है जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने की कोशिश करेंगे।
मिडिल क्लास के लिए वरदान साबित होगी Bhagwant Mann सरकार की योजना!
पंजाब सरकार जनवरी, 2026 में मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लागू करेगी जो मिडिल क्लास के लिए वरदान साबित होगी। भगवंत मान सरकार की ये खास योजना राज्य के सभी 65 लाख परिवारों के लिए वरदान साबित होने जा रही है। इसके तहत प्रत्येक परिवार के हर नागरिक को सलाना 10 लाख रुपए तक का हेल्त कवर मिलेगा जिसके तहत राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज कराया जा सकता है। महंगी होती स्वास्थ्य सुविधाओं के बीच मान सरकार का ये फैसला मिडिल क्लास के लिए बड़े राहत के तौर पर काम करेगा।
सेहत बीमा योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता!
नए साल पर पंजाब के नागरिकों को मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के रूप में मिले तोहफा की कई खास बाते हैं। इसका लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता भी तय की गई है। आय को नजरअंदाज करते हुए ये योजना पंजाब के सभी परिवारों के लिए प्रभावी रहेगी। योजना का लाभ लेने के लिए पंजाब का नागरिक होना अनिवार्य है। व्यक्ति पंजाब का वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड दिखाकर सेहत कार्ड बनवा सकता है और सेहत बीमा योजना का लाभ उठा सकता है। इसे स्वास्थ्य जगत में बड़ी क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है जिससे बड़े पैमाने पर राज्य की जनता लाभान्वित होगी।






