Sunday, May 18, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab News: नकली शराब मामले में दिल्ली के मॉडल टाउन से 2...

Punjab News: नकली शराब मामले में दिल्ली के मॉडल टाउन से 2 लोगों की गिरफ्तारी, अवैध नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में जुटी पुलिस

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार के साथ-साथ Punjab Police राज्य से अपराधियों का नामोनिशान खत्म करने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है। डीजीपी पंजाब की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि नकली शराब मामले में दिल्ली के मॉडल टाउन से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके साथ ही अवैध नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में पुलिस जुटी हुई है। DGP Punjab अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब मामले में इन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। आइए जानते हैं ने पूरी जानकारी क्या दी है और पंजाब न्यूज़ में क्या है डिटेल्स

Punjab News ने दिल्ली से अपराधियों को दबोचा

Punjab News में कहा गया है कि मुख्य आरोपी में से एक साहिब सिंह ऋषभ जैन के संपर्क में था। इस बात का खुलासा व्हाट्सएप चैट के जरिए किया गया। ऋषभ से साहिब सिंह को एक खेप मिली थी जिसका इस्तेमाल नकली शराब बनाने के लिए किया जा रहा है। वहीं उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पंजाब पुलिस ने कहा आगे और पीछे के संबंधों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की गई है।

सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और अवैध शराब संचालन पर नकेल कसने में जुटी पंजाब पुलिस

पंजाब डीजीपी ने कहा है कि “बीएनएस और उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई और इस अवैध नेटवर्क में अन्य संबंधों को उजागर करने के लिए जांच फिलहाल चल रही है।” उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और अवैध शराब संचालन पर नकेल कसने के लिए Punjab Police पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही मुख्य आरोपियों का विवरण भी दिया गया है। मॉडल टाउन दिल्ली से दो लोगों की गिरफ्तारी और नकली शराब मामले में आगे पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।

Punjab Police राज्य में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के साथ-साथ ड्रग्स का नामोनिशान खत्म करने के लिए तत्पर है। हर दिन इस मामले में एक्शन लिए जा रहे हैं जिसकी जानकारी डीजीपी पंजाब की तरफ से दी जाती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories