Home देश & राज्य Punjab News: पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़े 3 आतंकी, गोला-बारूद समेत ड्रोन...

Punjab News: पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़े 3 आतंकी, गोला-बारूद समेत ड्रोन नेटवर्क की होगी गहनता से जांच

Punjab News: पंजाब पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 3 लोगों को पकड़ा है। पुलिस जब्त किए गए गोला-बारूद समेत ड्रोन नेटवर्क की गहनता से जांच करेगी।

Punjab News
Photo Credit: Google

Punjab News: आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉरलेंस की नीति पर काम करते हुए पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य की पुलिस ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल को पकड़ा है। यह पंजाब पुलिस के लिए आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी है। इस दौरान पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इस पंजाब न्यूज के सामने आने के बाद आतंकवाद पर थोड़ी नकेल कसी जा सकेगी।

Punjab News: अमृतसर ग्रामीण के रहने वाले पकड़े गए आरोपी

इस पंजाब न्यूज से पंजाब में आतंकवाद फैलाने वालों के हौंसले थोड़े कम होंगे। अमृतसर पुलिस कमिश्ननर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आगे जानकारी साझा करते हुए बताया कि पंजाब पुलिस ने जिन 3 लोगों को पकड़ा है, उनके नाम लवप्रीत, करणदीप और बूटा सिंह हैं। पुलिस के मुताबिक, ये तीनों आरोपी अमृतसर ग्रामीण के रहने वाले हैं।

पुलिस कमिश्ननर ने कहा कि इन लोगों के पास से हमने एक AK-47, कुछ राउंड, 0.3 बोर की एक पिस्तौल और कारतूस के साथ 0.32 बोर की एक पिस्तौल बरामद की है। ये लोग पैसे के लिए आतंकी रैकेट में शामिल हुए थे। पुलिस कमिश्ननर ने बताया कि हम उनके हथियार और गोला-बारूद की जांच कर रहे हैं और वे उन तक कैसे पहुंचे। हम वित्त, आपूर्तिकर्ताओं और ड्रोन के पूरे नेटवर्क की भी गहराई से जांच कर रहे हैं।

पंजाब न्यूज: मिशन की कामयाबी के लिए पुलिस कमिश्ननर ने अपनी टीम को बधाई दी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमृतसर पुलिस कमिश्ननर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इस मिशन की कामयाबी के लिए अपनी टीम को बधाई दी। पुलिस कमिश्ननर ने आगे कहा कि एक आरोपी ने हमारे एएसआई पर गोली चलाने की कोशिश की, जब उसे यहां लाया जा रहा था, हमारी टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें लवप्रीत और बूटा सिंह घायल हो गए।

Exit mobile version