Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यPunjab News: चब्बेवाल के बाद डेरा नानक को साधने की तैयारी! Arvind...

Punjab News: चब्बेवाल के बाद डेरा नानक को साधने की तैयारी! Arvind Kejriwal और CM Mann ने Gurdeep Singh के लिए किया प्रचार

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) का कुनबा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी ताकत झोंकते नजर आ रहा है। पार्टी के आम कार्यकर्ता हों या शीर्ष नेता, सभी चुनावी (Assembly Bypolls) संभावनाओं को बेहतर करने के लिए प्रयासरत नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने चब्बेवाल के बाद डेरा नानक में भी चुनावी जनसभा को संबोधित कर सियासी समीकरण साधने की कोशिश की है। दोनों शीर्ष नेताओं ने पंजाब (Punjab News) के डेरा नानक विधानसभा सीट से ‘आप’ उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा (Gurdeep Randhawa) के लिए समर्थन जुटाने का काम भी किया है।

Punjab News- डेरा नानक में चुनावी जनसभा का संबोधन

अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) आज डेरा नानक विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान AAP के दोनों शीर्ष नेताओं ने चुनावी जनसभा को संबोधित कर आज उम्मीदवार के लिए समर्थन की अपील की।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि “आप सभी मिलकर आप उम्मीदवार गुरदीप रंधावा को जीताओ। मैं भरोसा देता हूं कि आपके सारे काम करवाऊंगा। डेरा बाबा नानक में जल्द ही गोबर गैस प्लांट लगवाया जाएगा। इसके अलावा यहां महिला अधिकृत इंडस्ट्री भी लाई जाएगी।” आप सुप्रीमो ने डेरा नानक से कांग्रेस उम्मीदवार पर भी निशाना साधा है और उन पर कई सियासी तंज कसे हैं।

अरविंद केजरीवाल के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी डेरा नानक में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम मान ने कहा कि “डेरा बाबा नानक वालों, आने वाली 20 नवम्बर को झाड़ू वाला बटन दबाकर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा को वोट डालना, किसी और बटन की तरफ देखना भी मत।” सीएम मान ने स्पष्ट किया कि यदि “AAP उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे तो मांगें आपकी, पेपर इनके और साइन मेरे होंगे। जनता से जुड़ा प्रत्येक काम हमारा प्रथम प्राथमिकता होगा।”

20 नवंबर को पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर मतदान

पंजाब विधानसभा उपचुनाव के तहत राज्य की 4 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 20 नवंबर की तारीख तय की है। विधानसभा सीटों की बात करें तो इनमें गिद्दड़बाहा, बरनाला, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक जैसी विधानसभा सीटें हैं। सत्तारुढ़ दल होने के नाते आम आदमी पार्टी ने इन चारों सीटों को जीतने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है। आप के अलावा कांग्रेस और बीजेपी भी चुनावी मैदान में है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगामी 23 नवंबर को परिणाम किस दल के पक्ष में आते हैं और किसे निराशा हाथ लगती है?

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories