Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यPunjab News: जस्सा बुर्ज गैंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों पर...

Punjab News: जस्सा बुर्ज गैंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों पर कसा शिकंजा, पुलिस की गिरफ्त में आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार, राज्य को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसी क्रम में बीते दिनों एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जस्सा बुर्ज गैंग (Jassa Burj Gang) के सरगना जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सा को उसके 3 साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। इस दौरान भारी संख्या में हथियारों की बरामदगी भी हुई थी।

पंजाब पुलिस ने अब जस्सा बुर्ज गैंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang) के गुर्गों पर भी शिकंजा कसा है। डीजीपी पंजाब (Punjab News) के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक मोगा पुलिस ने विदेश स्थित हैंडलर जग्गा धुरकोट (Jagga Dhurkot) द्वारा संचालित एक अवैध हथियार मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 7 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जग्गा धुरकोट गिरोह का जुड़ाव गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से होने की बात सामने आई है।

लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

पंजाब की मोगा पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang) के गुर्गों पर शिकंजा कसा है। डीजीपी पंजाब की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मोगा पुलिस ने एक कार्रवाई के दौरान विदेशी हैंडलर ‘जग्गा धुरकोट’ (Jagga Dhurkot) द्वारा संचालित एक अवैध हथियार मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने 7 वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी भी की।

पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए सभी वांछितों का जुड़ाव लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। ये सभी आरोपी पंजाब में लोगों से पैसे ऐंठने में शामिल हैं। इसके अलावा आरोपियों द्वारा डकैती व अन्य गैरकानूनी कृत्य को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी जिसे फिलहाल सफलतापूर्वक टाल दिया गया है। ऐसे में पुलिस की इस कार्रवाई से संगठित अपराध करने वाले गिरोह को तगड़ा झटका लगेगा और आपराधिक वारदात पर रोकथाम लग सकेगी।

पुलिस ने बरामद किए अवैध हथियार

पंजाब की मोगा पुलिस (Moga Police) ने इस कार्रवाई में भारी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपियों के पास से 5 पिस्तौल (32 बोर) और मैगजीन के साथ 8 कारतूस की बरामदगी की गई है। पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए एक बड़े संकट को टालने के काम किया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories