Punjab News: पंजाब पुलिस लगातार राज्य में नशे तस्करी को लेकर विशेष अभियान चला रही है। जिसका असर देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस द्वारा अभी तक सैकड़ों की किलों के ड्रग्स की बरमदगी की है। इसी बीच आज अमृतसर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां उन्होंने 2 आरोपी के साथ 10 किलोग्राम हिरोइन जब्त कर सीमा पार नार्को-तस्करी का पर्दाफाश किया है। पंजाब पुलिस की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। डीजीपी पंजाब पुलिस ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है।
डीजीपी पंजाब पुलिस ने दी जानकारी – Punjab News
आपको बता दें कि डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “एक बड़ी सफलता में, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया,
और पाक-आधारित तस्करों से जुड़े दो व्यक्तियों (सुखदेव सिंह और अवतार सिंह) को गिरफ्तार किया और 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। बता दें कि इसके तार पाकिस्तान से जुड़े हुए थे”।
पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे आरोपी – Punjab News
डीजीपी पंजाब पुलिस ने आगे लिखा कि “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे और 2015 में, दो पाक नागरिकों ने 19.5 किलोग्राम हेरोइन के साथ सीमा पार की थी और उन्हें उपरोक्त आरोपियों के साथ 2.5 किलोग्राम हेरोइन, 65 लाख रूपये ड्रग मनी, एक पिस्तौल एक राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया था” (Punjab News)।
बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगाने में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि इस घटना के बाद अमृतसर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगाने के लिए जांच जारी है। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस नशीली दवाओं के नेटवर्क को खत्म करने और पंजाब को नशा मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता अटल है, और इसे लेकर लगातार कार्रवाई कर ही है (Punjab News)।






