Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab News: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा जघन्य हत्यारा सुखबीर...

Punjab News: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा जघन्य हत्यारा सुखबीर सिंह! सहयोगियों पर नकेल कसने की तैयारी में जुटी पुलिस

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिससे एक ऑर्गेनाइज्ड क्रिमिनल नेटवर्क के लिए काम कर रहे एक जघन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में डीजीपी पंजाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी है। निश्चित तौर पर पंजाब सरकार पुलिस के साथ मिलकर गैंगस्टर और ड्रग्स का राज्य से नामोनिशान मिटाने के लिए तत्पर है। ऐसे में सुखबीर सिंह की गिरफ्तारी Punjab Police की एक और बड़ी सफलता है। इसके बारे में खुद डीजीपी पंजाब की तरफ से लोगों को अपडेट दी गई है। आइए जानते हैं Punjab News क्या है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी पर है कई गंभीर आरोप दर्ज

डीजीपी पंजाब ने लिखा, “संगठित आपराधिक नेटवर्क पर चल रही कार्यवाही में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एजीटीएफ पंजाब ने तरन तारन पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में सितंबर 2024 में सरपंच बचित्तर सिंह @ Bikkar की जघन्य हत्या के मुख्य आरोपी सुखबीर सिंह को गिरफ्तार किया।” गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के बारे में भी डीजीपी पंजाब ने जानकारी दी है और बताया है कि यह आदतन अपराधी है जिसका एनडीपीएस अधिनियम उल्लंघन, आर्म्स एक्ट मामलों और स्नैचिंग की घटनाओं का आपराधिक इतिहास रहा है।

Punjab Police वांटेड अपराधी को पकड़कर अब लेगी एक्शन

Punjab News में डीजीपी पंजाब ने आगे भी इस बारे में लोगों को बताया। उनका कहना है कि आरोपी थाना सरहाली तरन तारन में दर्ज FIR में वांटेड था। उसके सहयोगियों की पहचान करने और उसकी आपराधिक गतिविधियों की पूरी हद तक पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है। Punjab Police अपराध के पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने और राज्य को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। निश्चित तौर पर एक जघन्य अपराधी को गिरफ्त में लेकर पंजाब पुलिस इस सिंडिकेट का पूरी तरह से पता लगा पाने में कामयाब रहेगी। आरोपी का इतिहास उसे वांटेड बनता है जिस पर पंजाब पुलिस ने शिकंजा कसा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories