Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab News: CM Bhagwant Mann के नेतृत्व में फैल रही Arvind Kejriwal...

Punjab News: CM Bhagwant Mann के नेतृत्व में फैल रही Arvind Kejriwal की शिक्षा क्रांति, इतने समय में स्कूल का होगा नवीनीकरण

Date:

Related stories

Punjab News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की शिक्षा क्रांति को पंजाब में फैलाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में पंजाब के स्कूलों का नवीनीकरण किया जा रहा है। एजुकेशन मिनिस्टर हरजोत सिंह बैंस ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के जरिए लोगों को दी है। स्कूलों के नवीकरण के लिए सरकारी स्कूल के टॉयलेट से लेकर हर एक छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर नवीनीकरण की ये तस्वीर वायरल हुई तो लोग पंजाब के मान सरकार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Punjab News: स्कूल में परिवर्तन का दौर है जारी

दरअसल शिक्षा मंत्री ने इस बात की जानकारी दी कि “स्कूलों में हो रहे परिवर्तन को देखने के लिए SOE Bhadson पटियाला का दौरा किया गया। ऐसे में अत्यधिक पुस्तकालय, आधुनिक स्टाफ रूम, मल्टीपर्पज हॉल, साफ शौचालय, बस सेवा और सिक्योरिटी गार्ड हर एक चीज की बारीकी से छानबीन की गई। पूरे स्कूल का नवीनीकरण 3 महीने के भीतर किया जाएगा। अनुदान पहले ही जारी किया जा चुका है और अगले चरण में 10 करोड़ का एक नया ब्लॉक भी आ रहा है। बढ़िया काम प्रिंसिपल प्रीत इंदर घई आप पर गर्व है।”

Punjab News: फोटोज में देखें स्कूल में मॉडर्न कायाकल्प

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एजुकेशन मिनिस्टर ने लिखा, “इसके अलावा स्कूल के लगभग 200 छात्रों को बस सेवा मिल रही है और स्कूल में दो सुरक्षा कार्ड भी है और एक कैंपस मैनेजर भी है।” वहीं फोटोज भी शेयर की गई है जिसे देखने के बाद इतना तो तय है कि स्कूल की कायापलट देखने लायक है। यह किसी नए रिजॉर्ट या होटल से कम नहीं लग रहा है। साफ सफाई की झलक दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के इस काम की लोग सराहना कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories