Punjab News: पंजाब सरकार ने पंजाबियों और समस्त सिखों को एक सूत्र में जोड़ने के लिए ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। मान सरकार की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर सभी से सलाह मांगी है। पंजाब सरकार की ओर से व्हाटसएप नंबर और मेल आईडी जारी कर लोगों से सुझाव आमंत्रित किया गया है। सिख समुदाय से आने वाले सभी लोगों के सुझाव के सहारे ही भगवंत मान सरकार गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है। पंजाब सरकार ने 31 अगस्त तक लोगों से सुझाव मागे हैं, ताकि वे भी गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर अपनी सहभागिता दर्ज करा सकें।
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर दुनिया भर के सिखों को एक सूत्र में जोड़ेगी सरकार
इसको लेकर पंजाब सरकार की तैयारी खास है। सरकार दुनिया भर के सिखों और पंजाबियों को एक सूत्र में जोड़ने के लिए अभियान चला रही है। इस दिशा में मान सरकार की ओर से कहा गया है कि नवंबर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी प्रकाश पर्व के अवसर पर सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। दुनिया भर के लोग 31 अगस्त, 2025 तक अपने सुझाव सरकार के साथ साझा कर सकते हैं। सुझाव 8100 10010 (व्हाट्सएप नंबर), gtb350.pb@gmail.com और campaign.punjab.gov.in पर भेजे जा सकते हैं।
मशाल-ए-शहादत यात्रा में खुद शामिल होंगे सीएम भगवंत मान
मालूम हो कि नवंबर 2025 में श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वें शहीदी पर्व का मनाया जाएगा। इसको लेकर पंजाब की AAP सरकार पुख्ता रूप से तैयारी में जुटी है। 19 नवम्बर को श्रीनगर से चार दिवसीय मशाल-ए-शहादत यात्रा की शुरुआत होगी। इस धार्मिक यात्रा में खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल होंगे। कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की जा चुकी है। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को भव्यता देने की दिशा में पंज प्यारे, पंज निशान, कीर्तन जत्थे, गतका, कश्मीरी प्रतिनिधि और पुस्तक प्रदर्शनी भी यात्रा का हिस्सा बनेंगे। पंजाब सरकार की पूरी तैयारी है कि गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को भव्यता से मनाया जाए।