Punjab News: पंजाब पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है, इसी बीच बटाला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, दरअसल बटाला पुलिस ने एक ऐसे जबरन वसूली गैंग का पर्दाफाश किया है, साथ ही बड़ी रकम व अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है, गौरतलब है पंजाब पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है।
जबरन वसूली गैंग का वटाला पुलिस ने किया पर्दाफाश – Punjab News
बता दें कि डीजीपी पंजाब पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “एक बड़ी सफलता में बटालापुलिस USA स्थित गुरदेव जस्सल द्वारा चलाए जा रहे एक बड़े जबरन वसूली रैकेट का भंडाफोड़ किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 4 फरवरी को जस्सल के साथियों ने कलानौर स्थित कारोबारी के पेट्रोल पंप पर फायरिंग की थी।
लगातार धमकी भरे कॉल और 1 करोड़ की मांग के बाद अंततः व्यवसायी ने 11 फरवरी को 50 लाख का भुगतान किया। तकनीकी जांच पर कार्रवाई करते हुए, एएसआई सुरजीत सिंह और अंकस मैनी को जबरन वसूली धन के संग्रह और वितरण में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया”।
अवैध हथियार समेत दो लोगों को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि पंजाब पुलिस ने इस मामले में “जस्सल का गिरोह धमकियों और समन्वय भुगतान के लिए विदेशी नंबरों का इस्तेमाल करता था, जिससे यह सुनिश्चित होता था कि जबरन वसूली का धन कई बिचौलियों के माध्यम से भेजा जाता था। बरामदगी, 83 लाख, अवैध हथियार और लग्जरी गाड़ियां
PunjabPoliceInd संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है”। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस अवैध तस्करी, ड्रग्स के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है (Punjab News)।