Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण देंगे।
मुख्यमंत्री उनकी सुविधा के अनुसार कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध करेंगे
आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से राज्य सरकार की तरफ से इन स्मृति समारोहों में शामिल होने के लिए इन विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों का विस्तृत कार्यक्रम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ साझा किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री उनकी सुविधा के अनुसार कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध करेंगे। राज्य सरकार इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध और सुरक्षा इंतज़ाम विशेष रूप से करेगी, ताकि यह आयोजन सभी के लिए यादगार बन सके।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार पहले ही इस स्मृति दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में विशेष आयोजनों की रूपरेखा तय कर चुकी है। उन्होंने कहा कि ‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में पंजाब सरकार द्वारा ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये श्रृंखलाबद्ध आयोजन पूरे राज्य में पूर्ण श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न होंगे। मुख्य आयोजन श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर राज्य सरकार की ओर से आयोजित किया जाएगा।
श्री गुरु तेग बहादर जी के मानवता और त्याग की भावना से प्रेरित करना है
इन आयोजनों की श्रृंखला का उद्देश्य जनता को धर्मनिरपेक्ष मूल्यों, धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले नवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादर जी के मानवता और त्याग की भावना से प्रेरित करना है। श्री गुरु तेग बहादर जी की अनुपम शहादत मानव इतिहास में अद्वितीय है, जो अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा देती है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब में अंकित श्री गुरु तेग बहादर जी की बाणी मानवता, विश्व-भाईचारे, साहस, धार्मिक स्वतंत्रता और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।
पंजाब की गौरवशाली विरासत को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाएंगे
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित ये श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम गुरु साहिब जी को सच्ची श्रद्धांजलि होंगे और लोगों को उनकी शिक्षाओं को सच्चे मन से अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। श्री गुरु तेग बहादर जी का जीवन और दर्शन संपूर्ण मानवता के लिए एक उज्ज्वल प्रकाश स्तंभ है। उन्होंने कहा कि ये आयोजन एक ओर पंजाब की गौरवशाली विरासत को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाएंगे, वहीं दूसरी ओर सामाजिक सद्भाव, भाईचारे और शांति के सिद्धांतों को और मज़बूत करेंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य महान गुरु साहिब की अमूल्य विरासत को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखना है।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों को देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में गुरुवार को लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. और जल संसाधन मंत्री बरिंदर गोयल ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को इस आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया।