Home ख़ास खबरें Punjab News: महिला कैदियों के बच्चों को CM Bhagwant Mann सरकार का...

Punjab News: महिला कैदियों के बच्चों को CM Bhagwant Mann सरकार का बड़ा तोहफा, शिक्षा समेत मिलेगी कई सुविधा; जानें पूरी डिटेल

Punjab News: सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार लगातार राज्य के लोगों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

0
Punjab News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Punjab News: CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब सरकार लगातार राज्य के कई वर्गो को विशेष सुविधा प्रदान कर रही है। इसी बीच पंजाब सरकार की इस खास पहल ने लोगों का दिल जीत लिया है। आपको बता दें कि पंजाब सरकार अब जेल में बंद महिला कैदियों के बच्चों का दाखिला आंगनबाड़ी केंद्रों मे करवाएगी, ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर हो सकें, और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसकी जानकारी खुद आप पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है।

पंजाब सरकार ने दी जानकारी – Punjab News

आपको बता दें कि आप पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पंजाब में महिला कैदियों और उनके बच्चों के लिए नई उम्मीद! महिला कैदियों के बच्चों को पोषण और शिक्षा के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में नामांकित किया जाएगा।

महिलाओं को कौशल से सशक्त बनाने के लिए फरीदकोट जेल में सिलाई केंद्र का उद्घाटन। पंजाब भर में स्वास्थ्य और रोजगार जागरूकता शिविर चलाया जा रहा है। सीएम भगवंत मान एवं मंत्री डॉ.बलजीत के नेतृत्व के तहत बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा रहा है (Punjab News)।

महिला कैदियों के बच्चों को कैसे होगा फायदा

गौरतलब है कि किसी भी कारण से अगर कोई महिला जेल में चली जाती है तो उनके बच्चों के भविष्य छा जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब सरकार ने एक खास मुहीम चलाई है, जिसके तहत बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में दाखिला किया जाएगा। इससे बच्चों को आंगनवाड़ी के पूरक पोषण कार्यक्रम और प्रारंभिक शिक्षा का लाभ मिलेगा। मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र में महिला कैदियों के बच्चों को पौष्टिक भोजन और बुनियादी शिक्षा प्रदान करके उनके समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायगा। गौरतलब है कि पंजाब सरकार का यह पहल काफी सराहनीय माना जा रहा है।

Exit mobile version