सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंPunjab News: CM Bhagwant Mann सरकार ने जारी किए बाढ़ से निपटने...

Punjab News: CM Bhagwant Mann सरकार ने जारी किए बाढ़ से निपटने के लिए सख्त निर्देश, डॉक्टर्स को 24 घंटे कमर कसने की जरूरत

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब के अमृतसर में बाढ़ की स्थिति रौद्र रूप ले रही है और इसकी वजह से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुश्किल स्थिति में निपटने के लिए मान सरकार पहले से तैयार है और ऐसे में राज्य के सरकारी अस्पतालों में खास बंदोबस्त किया गया है ताकि किसी भी मरीज को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस बात का खास इंतजाम किया गया है कि कोई भी मरीज जो सरकारी अस्पताल में आता है उसे निराशा हाथ ना लगे। उसके लिए हर चीज की मौजूदगी रहे। आइए जानते हैं Punjab News में अमृतसर के लिए क्या है मान सरकार के सख्त निर्देश।

डॉक्टर्स को ड्यूटी के साथ भगवंत मान सरकार की खास व्यवस्था

अगर पंजाब न्यूज़ की बात करें तो अमृतसर में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए भगवंत मान सरकार ने सीनियर्स को 24 घंटे फोन पर अवेलेबल रहने के लिए कहा है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर 24 घंटे की ड्यूटी डॉक्टर की हो सकती है। स्थिति को संभालने के लिए भगवंत मान सरकार ने ब्लड बैंक से लेकर ऑक्सीजन पूर्ति और एंबुलेंस सहित हर एक चीजों पर ध्यान रखा है। वहीं मान सरकार के निर्देश पर दवाओं से लेकर सांप काटने वाले इंजेक्शन तक को उपलब्ध किया गया है।

इन अस्पतालों को भगवंत मान सरकार ने जारी किए निर्देश

दरअसल अमृतसर में रावि और ब्यास दरिया का उफान बढ़ता ही जा रहा है जिसकी वजह से कभी भी भयावह स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए पहले से भगवंत मान सरकार तत्पर है और बाढ़ से परेशान लोगों को अस्पताल में कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकारी अस्पताल को विशेष निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग और मैडीकल शिक्षा एवं खोज विभाग के अधीन चलने वाले गुरु नानक देव अस्पताल के अलावा सरकारी टी.बी. अस्पताल, सरकारी ई.एन.टी. अस्पताल में बाढ़ पीड़ितों के लिए इंतजाम किया गया है।

एंबुलेंस और रैपिड रिस्पांसिटी टीम का गठन

Punjab News में बाढ़ से बचाव की बात करें तो भगवंत मान सरकार ने लगभग 80 सरकारी एंबुलेंस को भी अलर्ट पर रखा है जो बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए तत्पर रहने वाली है। इसके अलावा जिले में 15 रैपिड रिस्पांसिटी टीम भी बनाई गई है जो जनता की सेवा और मुश्किल स्थिति में उनके साथ खड़ी रहने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories