Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यपंजाबPunjab News: पंजाब की काउंटर इंटेलिजेंस को मिली बड़ी कामयाबी, Pakistan से...

Punjab News: पंजाब की काउंटर इंटेलिजेंस को मिली बड़ी कामयाबी, Pakistan से कनेक्टिड अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब में हथियारों की अवैध तस्करी के खिलाफ सूबे की पुलिस काफी मुस्तैद नजर आ रही है। जी हां, पंजाब पुलिस के DGP ने रविवार को इस संबंध में बड़ी जानकारी शेयर की है। पंजाब पुलिस के DGP ने बताया है कि पंजाब की काउंटर इंटेलिजेंस ने Pakistan से कनेक्टिड अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। काउंटर इंटेलिजेंस की अमृतसर टीम को यह खास कामयाबी मिली है।

Punjab News: Pakistan से जुड़े अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़

सूबे के प्रमुख पुलिस अधिकारी DGP ने अपने आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने पाकिस्तान से जुड़े एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और अमृतसर से अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया, उसके कब्जे से 7 पिस्तौल (जिनमें .30 बोर की 5 पिस्तौल और 2 ग्लॉक 9 मिमी पिस्तौल शामिल हैं), 4 जिंदा कारतूस (.30 बोर) और ₹1,50,000/- बरामद किए।’

पंजाब डीजीपी ने आगे लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया स्थित जस्सा – जो पाकिस्तान स्थित तस्करों के साथ घनिष्ठ सहयोग में, अपने स्थानीय सहयोगियों जोधबीर सिंह जोधा और अभिषेक कुमार की मदद से भारत-पाक सीमा के माध्यम से अवैध हथियारों/गोला-बारूद की तस्करी का आयोजन करता है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अभिषेक कुमार और जोधबीर सिंह जोधा हवाला लेन-देन में भी शामिल हैं, जो आपराधिक गतिविधियों में लगे एक व्यापक नेटवर्क से उनके संबंध को दर्शाता है।’ डीजीपी ने बताया, ‘एसएसओसी, अमृतसर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। अन्य सहयोगियों को पकड़ने और सभी पिछड़े और आगे के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है। राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।’

पंजाब छद्म युद्ध के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में खड़ा है- DGP

वहीं, इससे पहले पंजाब डीजीपी Gaurav Yadav ने अपनी पोस्ट कर लिखा था, ‘पंजाब आईएसआई द्वारा छेड़े गए निरंतर छद्म युद्ध के खिलाफ हमारे देश की लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। यह केवल एक स्थानीय चिंता नहीं है – यह ‘हजारों कांटों’ के माध्यम से भारत को अस्थिर करने की पाकिस्तान की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। हर पहचाने गए खतरे को व्यवस्थित रूप से खत्म कर दिया गया है। पंजाब सुरक्षित, संरक्षित और लचीला बना हुआ है। हमारे बलों की अटूट प्रतिबद्धता और सतर्कता के लिए धन्यवाद।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories