Home ख़ास खबरें Punjab News: मान सरकार की तरफ से ‘हर घर रेशम’ का आगाज,...

Punjab News: मान सरकार की तरफ से ‘हर घर रेशम’ का आगाज, जानिए क्या है इसके पीछे का मकसद

Punjab News: पंजाब की आप सरकार हर घर रेशम को लॉन्च करने के बाद चर्चा में है और इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लोगों के साथ साझा करती हुई नजर आई है। आईए जानते हैं पूरी खबर जो निश्चित तौर पर पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी है।

Punjab News
Photo Credit- Screen Grab From AAP Punjab

Punjab News: पंजाब की तरक्की के लिए मान सरकार कभी भी पीछे नहीं है और हर दिन राज्य के विकास के लिए नई योजना की शुरुआत करते आ रहे हैं। इस सबके बीच Har Ghar Resham को लेकर मान सरकार का गहन मंथन जारी है और ऐसे में हाई लेवल मीटिंग की गई जिसकी जानकारी खुद आप पंजाब में सोशल मीडिया के जरिए दी है। आखिर क्या है पंजाब में लॉन्च होने वाला ‘हर घर रेशम’ और क्या है इसके पीछे का लक्ष्य। आइए जानते हैं इस बारे में आप पंजाब का क्या कहना है। हॉर्टिकल्चर मिनिस्टर के द्वारा इस पहल की शुरुआत की गई।

Punjab News में जानें क्या है Har Ghar Resham

AAP Punjab ने x प्लेटफार्म के जरिए इस बारे में लोगों को जानकारी दी है जहां कहा गया कि पंजाब सरकार ने पंजाब में रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हर घर रेशम की शुरुआत की है। हॉर्टिकल्चर मिनिस्टर ने Har Ghar Resham को लॉन्च किया है और इस दौरान यह पठानकोट और गुरदासपुर में रेलिंग और कोकून भंडारण स्टोरेज स्थापित करना इसका लक्ष्य है। वहीं इसके अलावा रेशम उत्पादन को बढ़ावा देना और रेशम कीट किसानों को सहायता प्रदान करना इसका मकसद है।

Punjab News में जानें हर घर रेशम के फायदे

रेशम कीट के बीज और रीलिंग इकाइयों के लिए एचडीएफसी बैंक के CSR के साथ सहयोग करने को लेकर भी बल दिया गया। वही इस दौरान कृषि उद्यमियों को प्रशिक्षित करने के लिए चरणबद्ध योजना लागू करने के बारे में भी बात की गई। आप सरकार रेशम उत्पादन को बढ़ाने और ग्रामीण आजीविका में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है। निश्चित तौर पर पंजाब में रेशम उत्पादन के बढ़ावा देने के साथ Har Ghar Resham से किसानों को फायदा मिलने वाला है इससे रोजगार की बढ़ोतरी के साथ-साथ आय की आमदनी भी बढ़ सकती है। ऐसे में निश्चित तौर पर पंजाब सरकार का यह कदम सराहनीय है जो गरीब लोगों के लिए आशा की किरण है।

Exit mobile version