Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab News: पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, 200...

Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, 200 से अधिक स्कूल में छात्रों को मिल रही है फ्री बस सेवा

Date:

Related stories

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार हर क्षेत्र में नए आयाम छू रही है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं तक, मान सरकार पंजाब के लोगों को सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में मान सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके, जिसके तहत मान सरकार 200 से अधिक स्कूलों में फ्री बस सेवा मुहैया करा रही है, जिस कारण छात्र आसानी से अपने घर से स्कूल और स्कूल से घर आ जा रहे है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह फ्री बस सेवा है, यानि इसमे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है (Punjab News)।

200 से अधिक स्कूलों में मिल रही है सुविधा

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “पंजाब 200 से अधिक स्कूलों में मुफ्त परिवहन बस सेवा शुरू करके अग्रणी है, जिससे हजारों छात्रों को लाभ हुआ है!

अब केवल निजी पीली बसें नहीं-अब सरकारी स्कूल बसें आश्चर्यचकित करने के लिए यहाँ हैं। अरविंद केजरीवाल जी ने पंजाब (Punjab News) के लोगों को यह सुनिश्चित किया कि सरकारी स्कूलों में विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। भगवंत मान जी की सरकार इसे पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है”।

मुफ्त किताबें समेत छात्रों को मिल रही है यह खास सुविधा

मालूम हो कि फ्री बस सेवा के साथ स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को मुफ्त किताबें, स्कूल यूनिफॉर्म समेत अन्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान सरकार द्वारा अब मुफ्त किताबें, वर्दी और एनईईटी/जेईई कोचिंग की पेशकश की जा रही है। अरविंद केजरीवाल का विश्व स्तरीय सुविधाओं का वादा हकीकत बन गया है।

स्कूल ऑफ एमिनेंस के तहत मिल रही है खास सुविधा

स्कूल ऑफ एमिनेंस के तहत चल रहे स्कूल में छात्रों को कई प्रकार की सुविधा दी जा रही है, जिसमे मॉर्डन क्लास रूम, लाइब्रेरी, विज्ञान प्रयोगशालाएं समेत कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है, ताकि गरीब परिवार के बच्चें भी अपना सपना पूरा कर सकें।

Latest stories