Punjab News: पंजाब राज्य आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने आज राज्य के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री के मिशन चढ़दी कला में पाँच लाख रुपये का योगदान देने की घोषणा की।
मिशन चढ़दी कला को पाँच लाख रुपये का योगदान दे रहे हैं
एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और बताया कि वे इस वर्ष दिवाली सादगीपूर्वक मना रहे हैं तथा मिशन चढ़दी कला को पाँच लाख रुपये का योगदान दे रहे हैं।उल्लेखनीय है कि अधिकारियों ने इससे पहले भी राज्य के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अपनी एक दिन की तनख़्वाह का योगदान दिया है।