Home देश & राज्य पंजाब Punjab News: पंजाब को नशा मुक्त करने की जंग में अभी तक...

Punjab News: पंजाब को नशा मुक्त करने की जंग में अभी तक 7414 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, DGP ने SSP-CP को सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी

Punjab News: पंजाब को नशा मुक्त करने की जंग में अभी तक 7414 ड्रग तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सूबे के पुलिस प्रमुख DGP ने SSP-CP को इस संबंध में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

0
Punjab News
Photo Credit: Google

Punjab News: पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने ‘नशा मुक्त अभियान’ चला रखा है। ऐसे में अब सूबे के पुलिस प्रमुख डीजीपी गौरव यादव ने ‘नशा मुक्त अभियान’ को तेज करने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में डीजीपी ने प्रदेश के सभी SSP-CP को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। डीजीपी के मुताबिक, पंजाब को नशा मुक्त करने की जंग में अब SSP-CP को आगे आना होगा। साथ ही इस खास अभियान को सफल करने के लिए खुद जिम्मेदारी लेनी होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब सरकार ने इस अभियान के तहत 31 मई तक पंजाब को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।

Punjab News: डीजीपी ने बताया ‘नशा मुक्त अभियान’ कैसे होगा सफल

‘नशा मुक्त अभियान’ को सफल बनाने के लिए सूबे के पुलिस प्रमुख डीजीपी ने राज्य के सभी सभी SSP-CP को को इस संबंध में कड़े कदम उठाने के लिए निर्देश दिए हैं। SSP को राज्य पुलिस हेडक्वॉटर में बताना होगा कि वह किस तरह से अपने जिले में नशा मुक्त अभियान को कामयाब करने का काम करेंगे। इसके लिए SSP की क्या योजना है और साथ ही अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने का टारगेट भी देना होगा। डीजीपी के मुताबिक, अगर निर्धारित समय के बाद उस जिले में ड्रग्स मिलता है, तो संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

AAP’ पंजाब ने पोस्ट कर दी बड़ी जानकारी

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ‘AAP’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर नशा मुक्त अभियान के बारे में कई बड़ी जानकारी शेयर की है। ‘आप पंजाब’ एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर बताया गया, ‘नशीली दवाओं के खिलाफ़ एक बड़ी लड़ाई जारी है। इसका लक्ष्य 31 मई तक पंजाब को नशा मुक्त बनाना है।
अभी तक–
31 बड़े तस्करों से 8 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद
एनडीपीएस एक्ट के तहत 4,659 एफआईआर दर्ज
एनडीपीएस अधिनियम के तहत 90% मामलों में दोषसिद्धि
1877 बड़ी मछलियों समेत 7414 ड्रग तस्कर गिरफ्तार
सितंबर तक डिफेंस की दूसरी लाइन पर एंटी ड्रोन सिस्टम स्थापित कर दिए जाएंगे।’

बता दें कि जब से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में एंटी नारोकटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया है, तब से सूबे में नशा मुक्त अभियान में काफी तेजी देखी गई है।

Exit mobile version