Home ख़ास खबरें Halwara Airport बदलेगी लुधियाना की दशा-दिशा! सीएम Bhagwant Mann के प्रयासों से...

Halwara Airport बदलेगी लुधियाना की दशा-दिशा! सीएम Bhagwant Mann के प्रयासों से कनेक्टिविटी व उद्योग जगत को ऐसे मिलेगी रफ्तार

पंजाब के लुधियाना में स्थित Halwara Airport जनपद की दशा-दिशा बदलेगा। जल्द ही हलवारा एयरपोर्ट से उड़ाने संचालित होंगी जो न सिर्फ कनेक्टिविटी, बल्कि उद्योग जगत को भी रफ्तार देंगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान का ये ड्रीम मिशन निकट भविष्य में राज्यवासियों को व्यापक तौर पर लाभ पहुंचाता नजर आ सकता है।

0
Halwara Airport
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Halwara Airport: एक अच्छी खबर उन पंजाबवासियों के हिस्से आई है, जो लुधियाना या उसके इर्द-गिर्द स्थित जनपदों के रहने वाले हैं। दरअसल, सीएम भगवंत मान का ड्रीम मिशन हलवारा एयरपोर्ट से अब उड़ान के लिए तैयार है। उड़ान के लिए पूरी तरह से तैयार हलवारा हवाई अड्डे की तस्वीर AAP पंजाब के हैंडल से जारी की गई है। जानकारी के मुताबिक Air India हर दिन हलवारा एयरपोर्ट से 2 उड़ानें संचालित करेगा। Halwara Airport न सिर्फ लुधियाना की दशा-दिशा बदलेगी, बल्कि यहां से विमानों का संचालन होने से कनेक्टिविटी के साथ उद्योग जगत को भी रफ्तार मिल सकेगा। कई ऐसी संभावनाओं के द्वार हैं जो हलवारा एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन होने के साथ ही खुल गए हैं।

लुधियाना में स्थित Halwara Airport बदलेगी जनपद की दशा-दिशा!

बड़े प्रोजेक्ट के रूप में लंबे समय से प्रतीक्षारत हलवारा एयरपोर्ट उड़ान के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये एयरपोर्ट न सिर्फ लुधियाना की दिशा-दशा बदलेगा, बल्कि आसपास के जनपदों पर भी इसका असर होगा। हवाई अड्डा पर उड़ान संचालित होने से रियल स्टेट बिजनेस में संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। साथ ही कनेक्टिविटि को रफ्तार मिलेगी। खबर है कि Halwara Airport पंजाब को दिल्ली के रास्ते यूरोप के साथ-साथ अमरीका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से जोड़ेगा। ऐसे में यहां से आवागमन आसान होगा और उद्यमी निवेश के लिए लुधियाना को चुनने में बिलकुल भी नहीं सोचेंगे।

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के प्रयासों से साकार होगा सपना!

पंजाबवासियों का सपना सीएम मान के प्रयासों से साकार हो सकेगा। लुधियाना के साथ होशियारपुर, रूपनगर, मोगा, बरनाला, संगरूर और पटियाला जैसे जनपद अब आसानी से हवाई सेवा का लाभ उठा सकते हैं। Halwara Airport न सिर्फ लुधियाना वासी बल्कि इन तमाम जनपदों को भी आसान उड़ान सेवा उपलब्ध कराएगा। लोग आसानी से हलवारा एयरपोर्ट पहुंच कर आसानी से अपने गंतव्य स्थल की ओर से जाने वाली उड़ाने ले सकेंगे।

Exit mobile version