Home देश & राज्य Punjab News: पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने Pakistan-ISI...

Punjab News: पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने Pakistan-ISI द्वारा संचालित तस्करी नेटवर्क का किया खुलासा; 5 आरोपी गिरफ्तार

Punjab News: पंजाब में नशे के खिलाफ पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने Pakistan-ISI द्वारा संचालित तस्करी नेटवर्क का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Punjab News
Photo Credit: DGP Punjab Police X Account, Punjab News

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार सूबे में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है। इसी क्रम में पंजाब पुलिस लगातार मुस्तैदी के साथ ड्रग तस्करों को पकड़कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है। साथ ही भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को जब्त कर रही है। ऐसे में रविवार को पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस द्वारा बड़े एक्शन की जानकारी शेयर की है। पुलिस का ताजा एक्शन प्रदेश में ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस की एक बड़ी सफलता है। ऐसे में CM Bhagwant Mann के नशे के खिलाफ अभियान को और तेजी मिल सकती है।

Punjab News: पाकिस्तान-आईएसआई से जुड़े तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने आधिकारिक एक्स पोस्ट में ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ की गई कार्रवाई की डिटेल विस्तार से बताई है। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर, पाकिस्तान-आईएसआई समर्थित संचालकों द्वारा संचालित अत्याधुनिक हथियारों और ड्रग मनी के एक बड़े सीमा पार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।’

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया, ‘इस कार्रवाई में पांच प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब्ती में एक एके सैगा 308 असॉल्ट राइफल और दो मैगजीन, दो ग्लॉक 9एमएम पिस्तौल और चार मैगजीन, एके राइफल के 90 जिंदा कारतूस, 10 जिंदा कारतूस (9एमएम), ₹7.50 लाख की ड्रग मनी, एक कार और 3 मोबाइल फोन शामिल हैं।’

आरोपियों के संबंध पाकिस्तान की आईएसआई के साथ- पंजाब पुलिस

डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक, ‘शुरुआती जांच से पता चलता है कि आरोपियों के पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों से सीधे संबंध थे। पकड़ी गई खेप गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के एक ज्ञात सहयोगी नव नव पंडोरी को पहुँचाई जानी थी, जो एक व्यापक आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ का संकेत देता है। आतंकवादी नेटवर्क, संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य भर में शांति, सुरक्षा और सद्भाव बनाए रखने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’

Exit mobile version