गुरूवार, जनवरी 1, 2026
होमख़ास खबरेंPunjab News: भ्रष्टाचार के खिलाफ मान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का...

Punjab News: भ्रष्टाचार के खिलाफ मान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का दिखा असर, 60000 की धोखाधड़ी करने को लेकर क्लर्क पर लटकी तलवार

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार की तरफ से राज्य के विकास के लिए भ्रष्टाचार का नामोनिशान खत्म करने को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति का पालन किया जा रहा है। इस सबके बीच 60000 का घूस लेते हुए क्लर्क पकड़ा गया और उस पर कार्रवाई की जा रही है और यह चर्चा में है। ऐसे में AAP Punjab की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति से एक बार फिर लोगों को रूबरू करवाया गया। आइए जानते हैं आप पंजाब में क्या कहा जो सुर्खियों में है और घूस लेने वाले क्लर्क को लेकर क्या है पूरी खबर। आइए जानते हैं Punjab News डिटेल्स में।

मान सरकार की जीरो टॉलरेंस के तहत फंसा क्लर्क

दरअसल आप पंजाब ने पंजाबी में एक पोस्ट लिखते हुए कहा, “भ्रष्टाचार के विरुद्ध मान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति।” वहीं इसके साथ ही 60000 रुपए के रिश्वत लेते हुए क्लर्क बलवंत सिंह को लेकर पोस्ट किया गया और यह बताया गया कि उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो में जिला विकास और पंचायत कार्यालय फिरोजपुर में क्लर्क बलवंत सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह एक्शन Punjab सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लिया गया।

Punjab News में जानिए आखिर क्यों फंसा क्लर्क

पंजाब न्यूज की डिटेल्स की बात करें तो बलवंत सिंह यानी रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने वाले क्लर्क की बात करें तो शिकायतकर्ता ने निजी बैंक में कृषि लोम के लिए आवेदन दिया था जिसमें उसने पंचायत जमीन के क्षेत्र का भी उल्लेख किया जो नीलाम था। क्लर्क ने यह कह दिया कि अगर उसे सरकारी कार्रवाई से बचनी है तो 100000 रुपये देने होंगे जो बाद में 60000 रुपये पर बात बनी। वहीं शिकायतकर्ता से 60000 घूस लेते हुए क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ मान सरकार हर उन कर्मचारियों पर नजर रखती है जो राज्य के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। जनता को धोखा ना मिले इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories