Punjab News: नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण पंजाब के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हो गए है, लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि पंजाब के मंत्री जमीन स्तर पर पहुंच चुके है, लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। इसी बीच पंजाब के जल संसाधन मंत्री Barinder Kumar Goyal बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरा करने पहुंचे थे। मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से बात की और बताया कि राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और बांधों एवं नदियों में पानी की स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को फसल और नुकसान की पूरी भरपाई करेगी।
बाढ़ से निपटने के लिए जल संसाधन मंत्री Barinder Kumar Goyal ने की समीक्षा बैठक
विस्तृत समीक्षा बैठक के दौरान, श्री बरिंदर कुमार गोयल ने सभी नदियों के तटबंधों पर चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे सतर्कता बढ़ानी ज़रूरी हो गई है।
जल संसाधन मंत्री ने सभी उपायुक्तों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में नदियों के तटबंधों पर चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। मालूम हो कि हिमाचल मे लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब में व्यास समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।
फसल और अन्य नुकसान की भरपाई करेगी भगवंत मान सरकार
कैबिनेट मंत्री barinder goyal जी ने राज्यसभा सांसद संत के साथ सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की, प्रभावित लोगों को राशन सहित राहत सामग्री भी वितरित की गई और लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है। मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि फसल और अन्य नुकसान की भरपाई पंजाब सरकार की तरफ से की जाएगी, ताकि पीड़ितों पर आर्थिक बोझ ना पड़े।