शनिवार, सितम्बर 7, 2024
होमदेश & राज्यPunjab News: 'पंजाब में NHAI की कोई परियोजना बंद नहीं हुई', चर्चाओं...

Punjab News: ‘पंजाब में NHAI की कोई परियोजना बंद नहीं हुई’, चर्चाओं के बीच ‘मान सरकार’ का बड़ा स्टैंड; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब में भारी निवेश लाने की तैयारी में मान सरकार! इस बड़ी कंपनी के निवेशकों संग बैठक कर दिए अहम अपडेट

Punjab News: पंजाब वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल पंजाब सरकार राज्य के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बड़ा निवेश लाने की तैयारी में है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज नेबुला ग्रुप ऑफ कंपनीज के अधिकारियों से मुलाकात कर एक उनके साथ एक अहम बैठक की है।

Punjab News: मिशन रोजगार! चंडीगढ़ में सैकड़ों युवाओं को मिली बड़ी सौगात, CM Bhagwant Mann ने सौंपा नियुक्ति पत्र

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार युवाओं को खास महत्व देती नजर आती है। मान सरकार की ओर से युवाओं को प्राथमिकता में रखते हुए मिशन रोजगार के तहत उन्हें नौकरी व रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं।

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर CM Bhagwant Mann का बधाई संदेश, लोगों की प्रसन्नता व प्रगति के लिए की प्रार्थना

Ganesh Chaturthi 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में आज पावन पर्व गणेश चतुर्थी की धूम है। गणेश चतुर्थी के इस खास अवसर पर देश के अलग-अलग राज्यों में दुकानें सजी हैं और लोग जमकर खरीदारी कर इस पर्व को मनाने के लिए बेताब हैं।

Punjab News: किसानों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध पंजाब सरकार! CM Mann के अहम आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान किसानों के हितों की रक्षा को लेकर हर वक्त प्रतिबद्ध नजर आते हैं। सीएम मान खुले मंचों से किसानों के हित में फैसले लेने और उन पर अमल करने की बात करते हैं।

Punjab News: शिक्षा के क्षेत्र में ‘मान सरकार’ का बड़ा फैसला, अध्यापकों की आरजी ड्यूटी को लेकर जारी हुए ये अहम आदेश

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव कर सुविधाओं को और बेहतर करने की कोशिश कर रही है।

Punjab News: पंजाब में इन दिनों भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के प्रोजेक्ट्स को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। दावा किया जा रहा कि NHAI के कई प्रोजेक्ट पंजाब (Punjab News) से हटने वाले हैं और इसको लेकर खूब सनसनी मची है। इसी बीच ‘मान सरकार’ की कैबिनेट में लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने पंजाब सरकार की ओर से बड़ा स्टैंड लिया है।

पंजाब सरकार की ओर से बयान जारी करते हुए हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा है कि राज्य में NHAI की कोई परियोजना बंद नहीं की गई है। वहीं भूमि अधिग्रहण को लेकर उठ रहे तमाम सवालों का जवाब देते हुए लोक निर्माण विभाग मंत्री ने स्पष्ट किया है कि इसे 2 महीने के अंदर हल किया जाएगा जिससे निरंतर विकास होता रहे।

मान सरकार का बड़ा स्टैंड

पंजाब में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में NHAI परियोजनाओं को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच बड़ा स्टैंड लिया है। ‘मान सरकार’ के कैबिनेट साथी व लोक निर्माण विभाग के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए साक्षात्कार में स्पष्ट किया है कि “पंजाब में NHAI की कोई परियोजना बंद नहीं की गई है। कानूनी मुद्दों को रोकने के लिए केवल ठेकेदार समझौतों को समाप्त कर दिया गया।”

पंजाब सरकार ने भूमि अधिग्रहण में हो रहे विलंब और इसको लेकर छिड़ी बहस पर भी अपनी स्पष्ट प्रतिक्रिया दे दी है। मान सरकार का दावा है कि NHAI प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण संबंधी समस्याओं को 2 महीने के अंदर हल किया जाएगा जिससे निरंतर विकास होता रहे।

किसान संगठनों से हो रही बात

NHAI प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर छिड़े बहस के बीच लोक निर्माण विभाग मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कई पहलुओं पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य के प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि किसान संगठनों से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को जमीन के बदले कम मुआवजा लग रहा है तो वे कोर्ट जा सकते हैं लेकिन विकास कार्यों को रोकना कहीं से भी ज़ायज नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि संगरूर में 99% भूमि अधिग्रहित कर ली गई है और एक्सप्रेस-वे का 90% काम भी पूरा कर लिया गया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories